scriptअहमदाबाद शहर में पालतू श्वानों का पंजीकरण 10 हजार के पार | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद शहर में पालतू श्वानों का पंजीकरण 10 हजार के पार

एक सप्ताह में दिन में पांच हजार का किया गया

अहमदाबादMay 22, 2025 / 11:40 pm

Omprakash Sharma

File photo

अहमदाबाद शहर में पालतू श्वानों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। बीते एक सप्ताह में पांच हजार पालतू श्वानों का पंजीकरण हुआ है।अहमदाबाद में पशु उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) विभाग के अनुसार एक जनवरी से पालतू श्वानों केे पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह आगामी 31 मई तक चलेगी। एक जनवरी से 13 मई तक 4874 मालिकों ने 5548 पालतू श्वानों का पंजीकरण कराया। यह प्रक्रिया काफी धीमी रही। इस बीच हाथीजण इलाके में एक पालतू श्वान के हमले में चार माह की बच्ची की मौत हो गई। जिस श्वान ने हमला किया था, उसका पंजीकरण नहीं कराया था। ऐसे में उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके बाद से मनपा ने पंजीकरण न कराने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी, जिससे पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी आई है। गुरुवार तक 9249 मालिकों ने 10435 पालतू श्वानों का पंजीकरण कराया है, जबकि पिछले एक सप्ताह में 4375 ने 4887 पालतू श्वानों का पंजीकरण हुआ था। एक सप्ताह में ही पिछले करीब चार माह के बराबर पंजीकरण हुए हैं। अब अंतिम तिथि 31 मई है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं करवाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद शहर में पालतू श्वानों का पंजीकरण 10 हजार के पार

ट्रेंडिंग वीडियो