रैली में शामिल जिग्नेशभाई ने कहा कि पीडि़त छात्र को न्याय मिले यही मांग है। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। क्षत्रिय करणी सेना अहमदाबाद जिला अध्यक्ष रवि सिंह परिहार ने कहा कि बच्चे को न्याय मिले इसके लिए शांतिपूर्वक रैली निकाल रहे हैं।
एनएसयूआइ के छात्रनेताओं ने की हल्लाबोल
इस मामले को लेकर गुरुवार को छात्र संगठन एनएसयूआइ , युवक कांग्रेस के छात्रनेताओं ने हल्लाबोल किया। उन्होंने पीडि़त छात्र और उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। इस दौरान छात्रनेताओं का पुलिस कर्मचारियों के साथ टकराव भी देखने को मिला। करीब 60 से 80 छात्र नेताओं और अभिभावकों को मौके से हिरासत में लिया। छात्रनेता नारायण भरवाड़ ने कहा कि हमारी मांग है कि इस मामले में स्कूल के ट्रस्टी, प्राचार्य व अन्य जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज की जाए। कड़ी कार्रवाई की जाए। छात्र स्कूल में तड़पता रहा और उसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल तक नहीं पहुंचाया गया, यह बहुत ही गंभीर घटना है।