शहर में सप्ताह में यह दूसरी घटना है, जिसमें बेटे ने पिता की हत्या की है।पुलिस सूत्रों के तहत हत्या की यह घटना मानसी टावर के पास स्थित वैभव टावर में 27 जून की मध्यरात्रि और 28 जून की सुबह हुई। यहां डॉ. नरेश किरवाणी अपने परिवार के साथ रहते थे। बेटा वरुण उर्फ रॉनी (29), बेटी और पत्नी के साथ रहने वाले किरवाणी का बेटा कोई काम धंधा नहीं करता था। वह घर में ही रहता। बात-बात में झगड़ा करता था। उससे परेशान हो कर नरेश की पत्नी किराए पर मकान लेकर बेटी के साथ अलग रहने चली गईं थीं। बीते छह महीने से वे अलग रह रही थीं। रथयात्रा के दिन 27 जून की रात को बेटे ने पिता पर चाकू से वार कर उनकी हत्या कर दी।
खाना खाने नहीं पहुंचने पर आई पत्नी तब चला पता
हत्या का पता 28 जून को तब चला जब नरेेश सुबह खाना खाने के लिए पत्नी के पास नहीं पहुंचे। वे फोन भी नहीं उठा रहे थे। ऐसे में उनकी पत्नी वैभव टावर पहुंची। उन्होंने देखा कि उनके पति लहूलुहान अवस्था में पड़े थे। बेटा फरार था। फ्लैट के सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी पुत्र रात 1.30 बजे बाहर जाते हुए नजर आ रहा है। पीआई वी जे चौधरी ने बताया कि पिता की हत्या कर फरार हुए बेटे की तलाश में टीमें जुटी हैं। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
वाडज में भी बेटे ने की थी पिता की हत्या
ज्ञात हो कि इससे पहले वाडज थाना इलाके में भी बेटे दिलीप ने पिता दुर्गाराम मेघवाल की 27 जून को तड़के चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि बेटे को नशे की आदत सी हो गई थी। वह पिता से पैसों की मांग करता था। पिता के पैसे नहीं देने पर उसने पिता पर चाकू से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।