पानी के 57 नमूने अनफिट
मनपा के अनुसार प्रभावित इलाकों में इस महीने अब तक पांच हजार से अधिक नमूने पानी के जांचे गए। इनमें से 57 की रिपोर्ट के परिणाम अनफिट आए हैं। जबकि क्लोरीन के 37 हजार से अधिक टेस्ट किए गए, इनमें से 65 में क्लोरीन की मात्रा नहीं मिली है।
80 हजार से अधिक रक्त के नमूनों की जांच
मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 19 दिनों में शहर के प्रभावित इलाकों के 80 हजार से अधिक रक्त के नमूने जांचे गए हैं। जबकि इस वर्ष अब तक 10.35 लाख रक्त के नमूनों की जांच की गई है। इसके अलावा डेंगू की जांच के लिए 3065 सीरम सैंपल जांच को भेजे गए इनमें से 43 की रिपोर्ट अब तक पॉजिटिव आ चुकी है।मच्छर उत्पत्ति पर 276 इकाइयों को नोटिस मनपा के मलेरिया विभाग के अनुसार बारिश के बाद मच्छरों के उपद्रव को रोकने के लिए विविध उपाए किए जा रहे हैं। इस दौरान कॉमर्शियल 464 इकाइयों की जांच करने पर 276 में मच्छरों का उपद्रव रोकने के लिए अनियमितता पाई गई। इन सभी इकाइयों को नोटिस दिए गए और छह लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया।