scriptअहमदाबाद: 19 दिनों में उल्टी दस्त, टाइफाइड, पीलिया के 1200 से अधिक मरीज | Ahmedabad: More than 1200 patients of vomiting, diarrhea, typhoid, jaundice in 19 days | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद: 19 दिनों में उल्टी दस्त, टाइफाइड, पीलिया के 1200 से अधिक मरीज

हैजा के मरीजों में भी वृद्धि , 19 मरीज आए सामने

अहमदाबादJul 22, 2025 / 10:43 pm

Omprakash Sharma

photo

अहमदाबाद शहर में जल जनित रोगों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। बीते 19 दिनों में ही 1237 मरीज सामने आए हैं। इनमें 19 हैजा रोग के हैं। साथ ही मच्छर जनित रोग भी पिछले दिनों की तुलना में बढ़े हैं।शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में एक से 19 जुलाई तक जल जनित रोग उल्टी-दस्त के 562 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा टाइफाइड के मरीज भी तेजी से बढ़े हैं। इस अवधि में 357 मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि पीलिया के 299 मरीज हैं।हैजा के सामने आए मरीजों में मक्तमपुरा, रामोल-हाथीजण वार्ड के तीन-तीन हैं। जबकि असारवा, इसनपुर, वटवा में दो-दो मरीजों की पुष्टि हुई है। सरखेज, सरसपुर-रखियाल, खाडिया, ठक्करनगर, गोमतीपुर, अमराईवाडी, सरदारनगर वार्ड में भी एक-एक मरीज दर्ज हुए हैं। इनके अलावा मच्छर जनित रोगों के सामने आए 99 मरीजों में मलेरिया के 53 मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि डेंगू के 43 तथा फाल्सीफेरम के तीन मरीज दर्ज हुए हैं।

पानी के 57 नमूने अनफिट

मनपा के अनुसार प्रभावित इलाकों में इस महीने अब तक पांच हजार से अधिक नमूने पानी के जांचे गए। इनमें से 57 की रिपोर्ट के परिणाम अनफिट आए हैं। जबकि क्लोरीन के 37 हजार से अधिक टेस्ट किए गए, इनमें से 65 में क्लोरीन की मात्रा नहीं मिली है।

80 हजार से अधिक रक्त के नमूनों की जांच

मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 19 दिनों में शहर के प्रभावित इलाकों के 80 हजार से अधिक रक्त के नमूने जांचे गए हैं। जबकि इस वर्ष अब तक 10.35 लाख रक्त के नमूनों की जांच की गई है। इसके अलावा डेंगू की जांच के लिए 3065 सीरम सैंपल जांच को भेजे गए इनमें से 43 की रिपोर्ट अब तक पॉजिटिव आ चुकी है।मच्छर उत्पत्ति पर 276 इकाइयों को नोटिस
मनपा के मलेरिया विभाग के अनुसार बारिश के बाद मच्छरों के उपद्रव को रोकने के लिए विविध उपाए किए जा रहे हैं। इस दौरान कॉमर्शियल 464 इकाइयों की जांच करने पर 276 में मच्छरों का उपद्रव रोकने के लिए अनियमितता पाई गई। इन सभी इकाइयों को नोटिस दिए गए और छह लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद: 19 दिनों में उल्टी दस्त, टाइफाइड, पीलिया के 1200 से अधिक मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो