ऐसे खुली पोल
आगरा के ताजगंज क्षेत्र के गांव नोफरी में 14 मई को करणी सेना और पुलिस टीम के बीच जबरदस्त झड़प हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ चालानी रिपोर्ट दी थी। इस मामले में पुलिस की ओर से जो भी कार्रवाई की जा रही थी उनकी सूचना अमल में आने से पहले ही करणी सेना तक पहुंच जाती थी। दबिश देने कब टीम आ रही है, दबिश देने वाली टीम में कौन-कौन शामिल हैं और पुलिस क्या कार्यवाही करने जा रही है। ये सभी सूचनाएं पुलिस के पास पहुंच रही थी।
दरोगा दे रहा था सारी सूचनाएं
जब पुलिस परेशान हो गई कि सूचनाएं कैसे लीक हो रही हैं तो इस पर मंथन किया गया। LIU को जांच दी गई। गोपनीय रूप से पड़ताल की गई तो पता चला कि विभाग का ही एक दरोगा सूचनाएं लीक कर रहा था। पूरी छानबीन के बाद स्थानीय खूफिया सूचना इकाई ने इसकी रिपोर्ट पुलिस के आला अफसरों को दो दी। अब ये रिपोर्ट पुलिस आयुक्त की टेबल तक पहुंच गई है। माना जा रहा है कि दागी दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।