scriptUP Police : करणी सेना को गोपनीय सूचनाएं लीक कर रहा था दरोगा, LIU ने दी रिपोर्ट तो… | UP Police Sub-inspector was leaking confidential information to Karni Sena | Patrika News
आगरा

UP Police : करणी सेना को गोपनीय सूचनाएं लीक कर रहा था दरोगा, LIU ने दी रिपोर्ट तो…

UP Police : करणी सेना के पास पुलिस के एक्शन की सूचना पहले ही पहुंच रही थी। पुलिस परेशान थी कि कैसे कार्यवाही से पहले सूचना लीक हो जाती है।

आगराMay 19, 2025 / 11:06 am

Shivmani Tyagi

Police Transfer

Police Transfer

UP Police : आगरा में करणी सेना के पास पुलिस की सारी सूचनाएं लीक हो रही थी। जांच पड़ताल में पता चला कि एक दरोगा ही विभाग की सूचनाएं लीक कर रहा है। इस पर स्थानीय सूचना इकाई ( LIU ) ने दरोगा के खिलाफ विभागीय रिपोर्ट दे दी। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने इस सूचना को गंभीरता से लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि दरोगा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

ऐसे खुली पोल

आगरा के ताजगंज क्षेत्र के गांव नोफरी में 14 मई को करणी सेना और पुलिस टीम के बीच जबरदस्त झड़प हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ चालानी रिपोर्ट दी थी। इस मामले में पुलिस की ओर से जो भी कार्रवाई की जा रही थी उनकी सूचना अमल में आने से पहले ही करणी सेना तक पहुंच जाती थी। दबिश देने कब टीम आ रही है, दबिश देने वाली टीम में कौन-कौन शामिल हैं और पुलिस क्या कार्यवाही करने जा रही है। ये सभी सूचनाएं पुलिस के पास पहुंच रही थी।

दरोगा दे रहा था सारी सूचनाएं

जब पुलिस परेशान हो गई कि सूचनाएं कैसे लीक हो रही हैं तो इस पर मंथन किया गया। LIU को जांच दी गई। गोपनीय रूप से पड़ताल की गई तो पता चला कि विभाग का ही एक दरोगा सूचनाएं लीक कर रहा था। पूरी छानबीन के बाद स्थानीय खूफिया सूचना इकाई ने इसकी रिपोर्ट पुलिस के आला अफसरों को दो दी। अब ये रिपोर्ट पुलिस आयुक्त की टेबल तक पहुंच गई है। माना जा रहा है कि दागी दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

Hindi News / Agra / UP Police : करणी सेना को गोपनीय सूचनाएं लीक कर रहा था दरोगा, LIU ने दी रिपोर्ट तो…

ट्रेंडिंग वीडियो