सड़क पर बच्चों के जूते, टूटी चूड़ियां और थैले बिखरे
स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि टक्कर के बाद जो नजारा था, वह शब्दों में बयान करना मुश्किल है। पिकअप के टुकड़े सड़क पर बिखरे थे। चारों तरफ खून फैला था। अंदर गाड़ी में फंसे लोग तड़प रहे थे। चारों तरफ बच्चों के जूते, टूटी चूड़ियां और बिखरे थैले पड़े थे।
धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोग
धमाके जैसी आवाज सुनकर लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। कोई लोहे के टुकड़े हटाकर रास्ता बनाने की कोशिश कर रहा था, कोई पानी पिला रहा था तो कोई फोन पर एम्बुलेंस बुला रहा था। लेकिन जब तक सभी को बाहर निकला गया तब तक 7 मासूम और 3 महिलाओं की मौत हो गई थी। 9 घायलों को जयपुर भेजा गया, जहां दो और घायल महिलाओं ने दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान सीमा (25), अंशु (26), पूर्वी (3), प्रियंका (25), दक्ष (12), शीला (35), और सौरभ (35) है। अभी 4 मृतकों की पहचान नहीं हुई है। घायलों में नीलेश कुमारी (22), प्रियंका (19), सौरभ (28), मनोज (28),लक्ष्य (5), नैतिक (6), रीता (30) शामिल हैं। 4 घायलों की भी पहचान नहीं हुई है।