script‘ताजमहल में साढ़े 3 बजे होगा RDX ब्लास्ट’, केरल से आए इस मेल से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव | RDX has been planted in the Taj Mahal, blast will happen at 3:30, this email from Kerala created a ruckus! | Patrika News
आगरा

‘ताजमहल में साढ़े 3 बजे होगा RDX ब्लास्ट’, केरल से आए इस मेल से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव

Taj Mahal Bomb Threat: ताजमहल एक बार फिर धमकी भरे ईमेल के चलते सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर आ गया। शनिवार को केरल से भेजे गए एक ईमेल में दोपहर 3:30 बजे ताजमहल को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई।

आगराMay 25, 2025 / 12:31 pm

Aman Pandey

Taj Mahal bomb threat,Taj Mahal security alert,fake email Taj Mahal,Agra Taj Mahal threat,RDX bomb threat,Taj Mahal hoax,Kerala email Taj Mahal,CISF Taj Mahal,cyber crime Taj Mahal,Sawaiku Shankar email,Uttar Pradesh news

यह तस्वीर ताजमहल के ऑफि‌शियल वेबसाइट से ली गई है।

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई। केरल से आए एक ईमेल ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया। धमकी भरा यह मेल शनिवार दोपहर 12:30 बजे पर्यटन विभाग, दिल्ली पुलिस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया, जिसमें दोपहर 3:30 बजे ताजमहल में आरडीएक्स विस्फोट की बात कही गई थी।

संबंधित खबरें

तीन घंटे तक चला सघन तलाशी अभियान

मेल मिलते ही सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDS), डॉग स्क्वाड और पुरातत्व विभाग की टीमों ने ताजमहल परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। ताज के मुख्य गुंबद, मस्जिद परिसर, चमेली फर्श, बाग, गलियारों और यलो जोन तक हर कोना छाना गया। तलाशी के दौरान किसी भी पर्यटक को रोका नहीं गया, न ही उन्हें डराया गया। यह सर्च ऑपरेशन तीन घंटे तक चला और इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

पर्यटकों के सामान पर कड़ी निगरानी

सुरक्षा के लिहाज से ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी द्वार पर सतर्कता और बढ़ा दी गई। पर्यटकों को पेन तक ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि इस दौरान स्मारक में पर्यटकों की आवाजाही सामान्य बनी रही, ताकि अफरा-तफरी का माहौल न बने।

एसीपी ने बताया: देशभर में भेजे गए हैं ऐसे मेल

एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि इस तरह की भाषा वाले ईमेल पहले भी केरल और तमिलनाडु में भेजे जा चुके हैं, जो जांच में फर्जी साबित हुए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार भी मेल को ‘हॉक्‍स’ माना जा रहा है, यानी यह एक शरारती तत्व की करतूत हो सकती है। फिर भी किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं करते हुए पूरी सतर्कता बरती गई है।

साइबर थाना में मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

पुलिस ने बताया कि यह धमकी वाला ईमेल ‘सव्वाकू शंकर’ नाम की आईडी से भेजा गया था। ईमेल की भाषा, आईपी और सर्वर लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर थाना आगरा में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। केरल व तमिलनाडु पुलिस से इस ईमेल आईडी और इसके संभावित लिंक के बारे में जानकारी मांगी गई है।
यह भी पढ़ें

अपहरण ने खोल दिया तस्करी का राज, पेट में छुपा कर लाए सोना, जांच एजेंसियों को दिया चकमा

पिछले साल भी मिली थी ऐसी धमकी

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में भी ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस वक्त भी एक मेल पर्यटन विभाग की आईडी पर आया था, जिसमें सुबह 9 बजे विस्फोट की बात कही गई थी। जांच के बाद वह मेल भी फर्जी निकला था।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में

हालांकि वर्तमान में ताजमहल पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां कोई भी चूक नहीं बरतना चाहतीं। सभी एंट्री पॉइंट्स पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने पर्यटकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल सुरक्षा बलों को देने की अपील की है।

Hindi News / Agra / ‘ताजमहल में साढ़े 3 बजे होगा RDX ब्लास्ट’, केरल से आए इस मेल से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव

ट्रेंडिंग वीडियो