क्या है पूरा मामला?
कमला नगर के रहने वाले संतोष ने पुलिस को बताया कि उनकी तबीयत खराब थी। 6 अगस्त की रात उनकी बेटी सोना और पत्नी मधु उनके कमरे में बैठकर मोबाइल फोन चला रही थीं। मोबाइल से आ रहे शोर से उन्हें परेशानी हो रही थी। संतोष ने दोनों को दूसरे कमरे में जाकर फोन चलाने को कहा। यह सुनते ही पत्नी और बेटी भड़क गईं। संतोष का आरोप है कि दोनों ने मिलकर कमरे की लाइट बंद कर दी और लात-घूंसों व डंडों से उन पर हमला कर दिया।
पुलिस को दी सूचना, मामला दर्ज
हमले में संतोष के बाएं हाथ की हड्डी टूट गई। उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संतोष का मेडिकल परीक्षण कराया और उनकी तहरीर के आधार पर पत्नी मधु और बेटी सोना के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।