बीज मंत्र जपने के नियम (Laxmi Mantra For Money Niyam)
हिंदू धार्मिक ग्रंथों में बीज मंत्र जप के नियम बताए गए हैं, जिससे इनकी सिद्धि आसान हो जाती है। वाराणसी के पुरोहित पं. शिवम तिवारी से जानते हैं बीज मंत्र जप के नियम ..राशि के अनुसार लक्ष्मी बीज मंत्र (Rashi Anusar Laxmi Beej Mantra)
मेष राशिः आपकी राशि मेष है तो आपको स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ ऐं क्लीं सौं: मंत्र का जप करना चाहिए।
वृषभ राशिः आपकी राशि वृषभ है तो आपको स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ ऐं क्लीं श्रीं मंत्र का जप करना चाहिए।
मिथुन राशिः मिथुन राशि के लोगों को स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ क्लीं ऐं सौं: मंत्र का जप करना चाहिए।
कर्क राशिः कर्क राशि के लोगों को स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ ऐं क्लीं श्रीं मंत्र का जप करना चाहिए।
कन्या राशिः इस राशि के लोगों को स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ श्रीं ऐं सौं: मंत्र जपना चाहिए।
तुला राशिः आपकी राशि तुला है तो आपको स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ ह्रीं क्लीं श्रीं मंत्र जपना चाहिए।
वृश्चिक राशि: आपकी राशि वृश्चिक है तो स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ ऐं क्लीं सौं: मंत्र का जाप करना चाहिए।
धनु राशिः आपकी राशि धनु है तो आपको स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ ह्रीं क्लीं सौं: मंत्र का जप करना चाहिए।
मकर राशिः आपकी राशि मकर है तो आपको स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं सौं: मंत्र का जप करना चाहिए।
कुंभ राशिः आपकी राशि कुंभ है तो आपको स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं मंत्र का जप करना चाहिए।
मीन राशिः आपकी राशि मीन है तो आपको स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ ह्रीं क्लीं सौं: मंत्र का जप करना चाहिए।