scriptरूस में फिर आया जोरदार भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट का खतरा बढ़ा | Strong earthquake strikes Russia again threat of volcanic eruption increases | Patrika News
विदेश

रूस में फिर आया जोरदार भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट का खतरा बढ़ा

रूस के कुरिल द्वीप में आज फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.5 मापी गई है। रूस का कुरिल द्वीप समूह रिंग ऑफ फायर का हिस्सा माना जाता है। इसलिए यहां भूकंपीय और ज्वालामुखीय गतिविधियां होती रहती है।

भारतJul 31, 2025 / 01:07 pm

Pushpankar Piyush

Earthquake (Patrika File Photo)

Earthquake (Patrika File Photo)

Strong Earthquake in Russia: रूस के कुरिल द्वीप में आज फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.5 मापी गई है। यह वही इलाका है जहां बुधवार, 30 जुलाई को 8.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे सुनामी (Tsunami) और ज्वालामुखी विस्फोट (volcanic) का खतरा बढ़ गया है।
रूस का कुरिल द्वीप समूह रिंग ऑफ फायर का हिस्सा माना जाता है। यहां भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियां होती रहती है। बुधवार को आए भूंकप के कारण रूस, जापान और अन्य देशों में सुनामी आने की चेतावनियां जारी की गई थी। आज भूकंप का केंद्र धरती से 10 किलोमीटर नीचे रहा। अभी तक भूकंप से किसी बड़े नुकसान या सुनामी की खबर नहीं मिली है। भू वैज्ञानिकों ने कहा कि इस क्षेत्र में अभी ऑफ्टरशॉक्स जारी रह सकते हैं। भू वैज्ञानिकों ने कहा कि यह क्षेत्र मेगाथ्रस्ट फॉल्ट पर स्थित है। यहां प्रशांत प्लेट और अमेरिकन प्लेट आपस में टकराती हैं। इस कारण भूकंप की संभावना बनी रहती है।

बुधवार को 8.8 तीव्रता का आया था भूकंप

रूस में बुधवार, 30 जुलाई को 14 साल में दुनिया का अब तक का सबसे खतरनाक भूकंप (Earthquake) आया है। इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 8.8 रही और गहराई 20.7 किलोमीटर रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 4 बजकर 54 मिनट पर आया।
भूकंप कमचातका प्रायद्वीपीय (Kamchatka Peninsula) इलाके में आया था। भूकंप इतना जोरदार था कि आसपास के कई देशों में भी इसका झटका महसूस किया गया, जिससे हाहाकार मच गया। इस भूकंप के बाद आसपास के इलाकों में कई आफ्टरशॉक्स आए।
भयानक भूकंप के बाद रूस, जापान, अमेरिका, चीन, इंडोनेशिया, इक्वाडोर, चिली, कोस्टा रिका, फ्रेंच पोलिनेशिया और गुआम के कोस्टल इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया था। कुछ ही देर बाद रूस और जापान में कुछ कोस्टल इलाकों में सुनामी आयी। समुद्री लहरें कई फीट ऊपर तक उठीं। ज्वालामुखी विस्फोट भी हुए।

Hindi News / World / रूस में फिर आया जोरदार भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट का खतरा बढ़ा

ट्रेंडिंग वीडियो