scriptअमेरिका में इज़रायली दूतावास में काम करने वाले दो लोगों की हत्या के बाद दुनियाभर में बढ़ाई गई सुरक्षा | Patrika News
विदेश

अमेरिका में इज़रायली दूतावास में काम करने वाले दो लोगों की हत्या के बाद दुनियाभर में बढ़ाई गई सुरक्षा

अमेरिका में इज़रायली दूतावास में काम करने वाले दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने के मामले को ध्यान में रखते हुए इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बड़ा फैसला लिया है।

भारतMay 22, 2025 / 02:18 pm

Tanay Mishra

Benjamin Netanyahu

Benjamin Netanyahu (Photo – Israeli PM’s Social Media)

अमेरिका (United States Of America) की राजधानी वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) में बुधवार की देर रात (भारतीय समयानुसार गुरुवार की सुबह) इज़रायली दूतावास (Israel Embassy) में काम करने वाले दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई ही। एक कार्य्रकम में शामिल होकर लौट रहे दोनों लोगों को बंदूकधारी हमलावर ने मार दिया। ऐसा करने से पहले उसने ‘फिलिस्तीन को आज़ाद करो” का नारा भी लगाया। इस घटना के बाद इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने एक बड़ा फैसला लिया है।

दुनियाभर में इज़रायली दूतावासों की बढ़ाई सुरक्षा

इस घटना पर बयान देते हुए नेतन्याहू ने कहा, “मेरा दिल उन युवाओं के परिवारों के लिए दुखी है, जिनकी जान एक घृणित यहूदी विरोधी हत्यारे ने एक पल में छीन ली। मैंने निर्देश दिया है कि दुनिया भर में इज़रायली मिशनों/दूतावासों और राज्य के प्रतिनिधियों के लिए सुरक्षा बढ़ाई जाए।”

भारत में इज़रायल दूतावास का बयान

इस बीच भारत (India) की राजधानी दिल्ली (Delhi) में इज़रायल दूतावास ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, “हम वॉशिंगटन डीसी में अपने सहयोगियों, यारोन लिस्किंस्की और उनकी मंगेतर सारा मिलग्राम की दुःखद और क्रूर हत्या से बेहद दुखी हैं। इज़रायल, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। आतंकवाद, हमें गर्व के साथ अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक पाएगा।”

आरोपी गिरफ्तार

इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर का नाम एलियास रोड्रिगेज़ बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 30 वर्ष है। उसने यहूदियों के प्रति नफरत की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें

इज़रायली दूतावास के दो लोगों की हत्या, जल्द ही करने वाले थे दोनों सगाई

Hindi News / World / अमेरिका में इज़रायली दूतावास में काम करने वाले दो लोगों की हत्या के बाद दुनियाभर में बढ़ाई गई सुरक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो