दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को मिली जीत
इस बार कनाडा के चुनाव में कुल 67 भारतीय मूल के उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इस तरह से अब कनाडा की संसद में लगभग 7% सांसद भारतीय मूल के होंगे। गौर करने की बात है इन चुनावों में दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने भारतवंशी उम्मीदवारों को टिकट दिए थे, और उनकी सफलता की दर 30% से ज़्यादा रही है। दोनों पार्टियों के भारतवंशी उम्मीदवारों को चुनाव में जीत मिली है।किन उम्मीदवारों ने चखा जीत का स्वाद?
आइए नज़र डालते हैं कि कनाडा में हुए चुनाव में किन भारतवंशी उम्मीदवारों ने जीत का स्वाद चखा।