scriptकनाडा के चुनाव में रिकॉर्ड 22 भारतवंशियों को मिली जीत | Record 22 Indian origin candidates won in Canada Elections | Patrika News
विदेश

कनाडा के चुनाव में रिकॉर्ड 22 भारतवंशियों को मिली जीत

Canada Elections: कनाडा चुनाव में मार्क कार्नी के नेतृत्व में लिबरल पार्टी को जीत मिली है। कनाडा में हुए चुनाव में एक खास बात यह भी रही कि इसमें भारतवंशी उम्मीदवारों को भी रिकॉर्ड सफलता मिली।

भारतApr 30, 2025 / 11:14 am

Tanay Mishra

Anita Anand

Anita Anand

कनाडा (Canada) में हुए चुनाव में मार्क कार्नी (Mark Carney) के नेतृत्व में लिबरल पार्टी (Liberal Party) को जीत मिली है। लिबरल पार्टी को 169 सीटों पर जीत हासिल हुई है और एक बार फिर उनका कनाडाई पीएम बनना तय हो गया है। कनाडा में हुए चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक रहे। भारतवंशियों को भी इस चुनाव में सफलता मिली। कनाडा में इस बार कुल 22 भारतीय मूल के उम्मीदवार संसद के लिए चुने गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कनाडा में भारतवंशी उम्मीदवारों (Indian Origin Candidates) की यह उपलब्धि कनाडा में भारतीय समुदाय के बढ़ते राजनीतिक प्रभाव को दर्शाने के साथ, कनाडा की विविधता और समावेशी राजनीति का भी प्रतीक है।

दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को मिली जीत

इस बार कनाडा के चुनाव में कुल 67 भारतीय मूल के उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इस तरह से अब कनाडा की संसद में लगभग 7% सांसद भारतीय मूल के होंगे। गौर करने की बात है इन चुनावों में दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने भारतवंशी उम्मीदवारों को टिकट दिए थे, और उनकी सफलता की दर 30% से ज़्यादा रही है। दोनों पार्टियों के भारतवंशी उम्मीदवारों को चुनाव में जीत मिली है।

किन उम्मीदवारों ने चखा जीत का स्वाद?

आइए नज़र डालते हैं कि कनाडा में हुए चुनाव में किन भारतवंशी उम्मीदवारों ने जीत का स्वाद चखा।

list of winning indian origin candidates in canadian elections

यह भी पढ़ें

आम आदमी पार्टी के नेता की बेटी की संदिग्ध मौत, समुद्र के पास मिला शव

Hindi News / World / कनाडा के चुनाव में रिकॉर्ड 22 भारतवंशियों को मिली जीत

ट्रेंडिंग वीडियो