ब्रिटिश पीएम के साथ ही किंग से मुलाकात भी संभव
पीएम मोदी, ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर (Keir Starmer) के निमंत्रण पर यूके जा रहे हैं। यूके के दौरे के दौरान पीएम मोदी की ब्रिटिश पीएम स्टार्मर से तो मुलाकात होगी ही, किंग चार्ल्स तृतीय (Charles III) से भी उनकी मुलाकात संभव है।
किन विषयों पर होगी बातचीत?
पीएम मोदी और स्टार्मर, भारत-यूके द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने के साथ अन्य कई अहम विषयों पर बातचीत करेंगे। दोनों क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे। इस दौरे के दौरान दोनों पक्ष व्यापार, अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी , नवाचार, रक्षा- सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी) की प्रगति का रिव्यू करेंगे।
मालदीव में पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि
अपने दौरे के दूसरे चरण के दौरान पीएम मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव जाएंगे। पीएम मोदी, मालदीव के राष्ट्रपति. मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) के निमंत्रण पर मालदीव जा रहे हैं। यह पीएम मोदी का तीसरा मालदीव दौरा होगा। 26 जुलाई को पीएम मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
भारत-मालदीव द्विपक्षीय संबंधों पर होगी चर्चा
मालदीव में पीएम मोदी और मुइज्जू के बीच दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा होगी। साथ ही दोनों देशों के नेता अपने आपसी हितों के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।