scriptप्लेन हुआ क्रैश, ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति की मौत | Plane Crash in Australia: One person killed | Patrika News
विदेश

प्लेन हुआ क्रैश, ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति की मौत

Plane Crash In Australia: ऑस्ट्रेलिया में आज एक प्लेन क्रैश का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

भारतJul 30, 2025 / 03:57 pm

Tanay Mishra

Plane crash

Plane crash (Photo: Patrika)

प्लेन क्रैश (Plane Crash) होने के मामलों में किसी तरह की कोई कमी नहीं दिख रही है। दुनियाभर में कहीं न कहीं, अक्सर ही प्लेन क्रैश होने के मामले देखने को मिलते हैं, जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। यह एक चिंताजनक विषय है, क्योंकि सेफ्टी प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखने के बाद भी प्लेन क्रैश के मामले देखने को मिल रहे हैं। इस साल अब तक प्लेन क्रैश होने के कई मामलों ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। आज, बुधवार, 30 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में प्लेन क्रैश का मामला सामने आया है।

क्रैश हुआ प्लेन

आज ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (New South Wales – NSW) राज्य के बालरानाल्ड (Balranald) शहर में छोटी साइज़ के एक प्लेन के क्रैश होने का मामला सामने आया है। प्लेन क्रैश होने के बाद इमरजेंसी सर्विसेज़ को कॉल किया गया और वो लोग घटनास्थल पर पहुंचे।

एक व्यक्ति की मौत

प्लेन क्रैश के इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार करीब 50 वर्ष का एक व्यक्ति, जो क्रैश के समय प्लेन में ही सवार था, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके इलाज के लिए एम्बुलेंस पैरामेडिक्स को मौके पर ही बुलाया गया और उसकी जान बचाने की कोशिश भी की गई, पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मामले की जांच शुरू

ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में और कोई घायल नहीं हुआ है। हालांकि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि प्लेन क्रैश किस वजह से हुआ।

Hindi News / World / प्लेन हुआ क्रैश, ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो