scriptभारत-पाकिस्तान तनाव पर डार ने आंखें दिखाईं, कहा-हम पर हमला हुआ तो पूरी ताक़त के साथ जवाब देंगे | Pakistan Warns India No First Strike, But Full Retaliation if Attacked | Patrika News
विदेश

भारत-पाकिस्तान तनाव पर डार ने आंखें दिखाईं, कहा-हम पर हमला हुआ तो पूरी ताक़त के साथ जवाब देंगे

Pakistan Warns India: भारत पर क्षेत्र को युद्ध की ओर धकेलने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान ने कश्मीर में पहलगाम हमले को भारत का ‘झूठा ऑपरेशन’ करार दिया है।

भारतMay 05, 2025 / 04:29 pm

M I Zahir

Pakistan Warns India

Pakistan Warns India

Pakistan Warns India: कश्मीर के पहलगाम में हमले (Pahalgam attack) के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव (India Pakistan tensions) चल रहा है। पाकिस्तान ( Pakistan) के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इस्हाक डार (Ishaq Dar statement) ने कहा है कि भारत क्षेत्र को युद्ध की ओर धकेलना चाहता है, पाकिस्तान किसी भी हालत में पहला कदम नहीं उठाएगा, लेकिन अगर आक्रमण थोपा गया तो वह पूरे राष्ट्रीय दृढ़ संकल्प और ताकत के साथ जवाब (Pakistan Warns India)देगा। डॉन वेब डेस्क ने इस विषय पर खबर दी है। उन्होंने कहा कि भारत ( India) को दुनिया को मूर्ख नहीं बनाना चाहिए, पहलगाम में झूठा फ्लैग ऑपरेशन किया गया था, पहलगाम ऑपरेशन का उद्देश्य भारत में चल रही गतिविधियों से लोगों का ध्यान हटाना था।

‘पुलिस स्टेशन पहुंचने में 45 मिनट लग गए ?’

डार ने इस्लामाबाद में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस स्टेशन पहुंचने में 45 मिनट लग गए, जहां पहलगाम घटना का मामला 10 मिनट बाद दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है। पहलगाम हमला भारत की ओर से रचा गया एक नाटक है।

भारत क्षेत्र को युद्ध की ओर धकेल रहा: डार

उन्होंने कहा कि भारत क्षेत्र को युद्ध की ओर धकेलने की कोशिश कर रहा है, भारत क्षेत्र के लाखों लोगों का जीवन खतरे में डाल रहा है, पाकिस्तान ने हमेशा आक्रामकता के खिलाफ आवाज उठाई है, पाकिस्तान हमेशा क्षेत्र में शांति का समर्थक रहा है।

‘भारत को सिंधु जल संधि निलंबित या समाप्त करने का अधिकार नहीं’

उप प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को सिंधु जल संधि को एकतरफा तौर पर निलंबित या समाप्त करने का अधिकार नहीं है। सिंधु जल संधि को निलंबित करना अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन है।

‘पानी रोकना या मार्ग बदलना युद्ध की कार्रवाई’

डार ने कहा कि भारतीय प्रतिबंधों के बाद पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए। राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने स्पष्ट कर दिया कि पानी को रोकना या उसका मार्ग बदलना युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी।

विश्व नेताओं ने पाकिस्तान से संयम बरतने का आग्र​ह किया

उन्होंने कहा कि विश्व नेताओं ने पाकिस्तान से संयम बरतने का आग्र​ह किया है। सभी प्रकार के आतंकवाद की निंदा करना हमारी नीति है। क्षेत्र में स्थिति बदल रही है। पाकिस्तान किसी भी स्थिति में पहला कदम नहीं उठाएगा, लेकिन यदि आक्रमण किया गया तो वह पूरी राष्ट्रीय दृढ़ता और शक्ति के साथ भारत को जवाब देगा।

‘हमने भारतीय वायुसेना की दुस्साहसिक कोशिशों को विफल कर दिया’

उप प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने भारतीय वायुसेना की दुस्साहसिक कोशिशों को कुछ ही क्षणों में विफल कर दिया है, हम अपनी भूमि का किसी के खिलाफ इस्तेमाल करने की अनुमति देने के बारे में सोच भी नहीं सकते, अंतरराष्ट्रीय समुदाय को क्षेत्र की स्थिति का संज्ञान लेना चाहिए, कश्मीर मुद्दे को किसी भी परिस्थिति में ठंडे बस्ते में नहीं डाला जाएगा।

भारत दुनिया को मूर्ख न बनाए : डार

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया को मूर्ख न बनाए, पहलगाम नरसंहार का उद्देश्य लोगों का भारत में चल रहे आंदोलनों से ध्यान भटकाना था, क्यों कि भारत के कई राज्यों में मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हो रहा है।

Hindi News / World / भारत-पाकिस्तान तनाव पर डार ने आंखें दिखाईं, कहा-हम पर हमला हुआ तो पूरी ताक़त के साथ जवाब देंगे

ट्रेंडिंग वीडियो