पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने फोन कर शरीफ को दी हमले की जानकारी
पाकिस्तानी पीएम शरीफ ने भारत के हमले के बारे में बात करते हुए बताया, “9 और 10 मई की रात को भारतीय सेना ने हमारे सैन्य ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया। मुझे तड़के सुबह 2:30 बजे आर्मी चीफ असीम मुनीर का फोन आया और उसने मुझे बताया कि भारत ने मिसाइल से हमला कर दिया है। एक मिसाइल रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस पर भी गिरी, जिससे वहाँ काफी नुकसान भी हुआ। इसके अलावा भारत की मिसाइलों ने कुछ और सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया।” पहली बार आधिकारिक रूप से मानी भारत के हमले की बात
यह पहला मौका है जब पाकिस्तानी पीएम ने आधिकारिक रूप से भारत के हमले की बात मानी है। इससे पहले तक शरीफ इस मामले में कुछ भी बोलने या अपने सैन्य ठिकानों को हुए नुकसान पर बात करने से बच रहे थे। इतना ही नहीं, शरीफ तो पाकिस्तान की जीत के झूठे दावे भी कर रहे थे और पाकिस्तानियों को जश्न मनाने के लिए कह रहे थे। शरीफ ने एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान यह बात कही।