scriptशेख़ हसीना का किरदार निभाने वाली बांग्लादेशी अभिनेत्री Nusrat Faria गिरफ्तार | Nusrat Faria Detained Over Murder Attempt in Student Protest Case | Patrika News
विदेश

शेख़ हसीना का किरदार निभाने वाली बांग्लादेशी अभिनेत्री Nusrat Faria गिरफ्तार

Nusrat Faria Arrested : बांग्लादेशी अभिनेत्री नुसरत फारिया को ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उन पर 2024 में छात्र आंदोलन के दौरान हत्या की कोशिश में शामिल होने का आरोप है।

भारतMay 19, 2025 / 05:49 pm

M I Zahir

Sheikh Hasina Biopic Actress

शेख़ हसीना की बायोपिक में उनका किरदार निभाने वाली अभिनेत्री नुसरत फारिया गिरफ्तार। (फोटो: ANI)

Sheikh Hasina Biopic Actress: बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की रियल लाइफ ही नहीं, रील लाइफ भी सुर्खियों में है। इस बार वजह है उन पर बनी बायोपिक में उनका किरदार निभाने वाली अदाकारा पर कत्ल का इल्जाम लगाया गया है बांग्लादेश में मुजीब: द मेकिंग ऑफ़ ए नेशन’ मूवी (Mujib Biopic News) में शेख हसीना की भूमिका से सुर्खियां बटोरने वाली बांग्लादेशी अभिनेत्री नुसरत फारिया (Nusrat Faria Arrest News) को ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह थाईलैंड रवाना हो रही थीं। हत्या की कोशिश के केस में नाम, सरकारी विरोध प्रदर्शन में कथित संलिप्तता, और पुलिस कार्रवाई -ये इस हाई-प्रोफाइल केस सुर्खियों में है।

आखिर क्या है यह पूरा मामला ?

एएनआई ने ढाका ट्रिब्यून के हवाले से बताया कि, जुलाई 2024 में राजधानी ढाका के वतारा इलाके में एक छात्र पर हमले के मामले में नुसरत फारिया समेत 17 कलाकारों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया था। यह मामला भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा भड़कने पर सामने आया था। ढाका के वतारा थाने के इंस्पेक्टर सुजान हक ने पुष्टि की कि नुसरत को इमिग्रेशन से पकड़कर गिरफ्तार किया गया, और कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।

तो कौन हैं नुसरत फारिया ?

नुसरत फारिया ने 2015 में फिल्म ‘आशिकी’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और कई हिट फिल्मों में नज़र आईं। उनका सबसे चर्चित रोल 2023 की बायोपिक मुजीब: द मेकिंग ऑफ़ ए नेशन में था, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री शेख हसीना का किरदार निभाया था। फिल्म का निर्देशन दिग्गज भारतीय फिल्ममेकर श्याम बेनेगल ने किया था, और यह भारत-बांग्लादेश की संयुक्त परियोजना थी।

क्या कहा था नुसरत ने अपनी भूमिका को लेकर ?

नुसरत ने उस वक्त कहा था, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मुझे शेख हसीना का किरदार निभाने का मौका मिला। यह मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है।” उन्होंने कहा था कि भले ही वह भविष्य में न अभिनय करें, यह किरदार उनके लिए हमेशा खास रहेगा।

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में हलचल

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। सोशल मीडिया पर फैन्स हैरान हैं कि जो अभिनेत्री देशभक्ति पर बनी फिल्म में शेख हसीना का किरदार निभा चुकी हैं, वो अब खुद कानून के घेरे में हैं। कई फैन्स इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा जता रहे हैं।

अब इस केस में सुलगते सवाल

नुसरत फारिया की कोर्ट पेशी कब होगी?

अन्य आरोपी कलाकारों की जांच की स्थिति क्या है?

क्या इस केस में राजनीतिक दखल है?

थाईलैंड जाने की मंशा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं- क्या वह देश छोड़ने की कोशिश कर रही थीं?

नुसरत फारिया की तस्वीर का दूसरा रुख

क्या नुसरत फारिया का किरदार निभाना राजनीतिक पक्षधरता के रूप में देखा गया?

बांग्लादेश में कलाकारों और एक्टिविज्म के बीच की लाइन कितनी धुंधली होती जा रही है?
बायोपिक फिल्मों में राजनीतिक किरदार निभाना कलाकारों के लिए कितना जोखिम भरा हो सकता है ?

ये भी पढ़ें: IMF की 11 शर्तों के शिकंजे में छटपटा रहा पाकिस्तान, भारत से तनाव बना खतरे की घंटी

Hindi News / World / शेख़ हसीना का किरदार निभाने वाली बांग्लादेशी अभिनेत्री Nusrat Faria गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो