अब तक 21,000 जासूसों को किया गया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार युद्ध के बाद से अब तक ईरान में करीब 21 हज़ार लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार करके जेल में डाला गया है। ईरान की पुलिस और अन्य फोर्सेज़ खुफिया जानकारी और लोगों से पूछताछ के आधार पर जगह-जगह छापेमारी मार रही हैं और जासूसी के आरोप में संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर रही हैं।
इज़रायल-अमेरिका के लिए जासूसी का आरोप
ईरान में इज़रायल (Israel) और अमेरिका (United States Of America) के लिए जासूसी करने के आरोप में लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। अब तक ईरान में दुश्मन जासूसों के खिलाफ चलाया गया यह सबसे बड़ा अभियान है। इनमें आम नागरिक, वैज्ञानिक, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, परमाणु एक्सपर्ट्स जैसे लोग भी शामिल हैं।
7 लोगों को जासूसी के आरोप में फांसी दी
ईरान ने पिछले कुछ दिनों में जासूस के आरोप में 7 लोगों को फांसी दी है। इन्हें इज़रायल के लिए जासूसी के आरोप में फांसी दी गई। इनमें ईरान के एक परमाणु वैज्ञानिक रूजबेह वादी भी शामिल हैं।