scriptजासूसों के खिलाफ ईरान की बड़ी कार्रवाई, 21 हज़ार से ज़्यादा लोगों को किया गिरफ्तार | Iran takes major action against spies, arrests more than 21,000 people | Patrika News
विदेश

जासूसों के खिलाफ ईरान की बड़ी कार्रवाई, 21 हज़ार से ज़्यादा लोगों को किया गिरफ्तार

इज़रायल के खिलाफ 12 दिन चले युद्ध के बाद ईरान में जासूसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस और अन्य फोर्सेज़ बड़े लेवल पर कार्रवाई कर रही हैं।

भारतAug 15, 2025 / 10:44 am

Tanay Mishra

Iran police

Iran Police (Photo: ANI)

जून में इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच 12 दिन तक चले युद्ध में ईरान को काफी नुकसान हुआ। जान-माल के भारी नुकसान के बाद ईरान में पुलिस और अन्य फोर्सेज़ अलर्ट हो गई। इज़रायल को इस युद्ध में मिली कामयाबी के पीछे उसके जासूसी नेटवर्क का भी बड़ा हाथ था, जिसकी कीमत ईरान को चुकानी पड़ी। ऐसे में युद्ध के खत्म होने के बाद से ही ईरान में जासूसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अब तक 21,000 जासूसों को किया गया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार युद्ध के बाद से अब तक ईरान में करीब 21 हज़ार लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार करके जेल में डाला गया है। ईरान की पुलिस और अन्य फोर्सेज़ खुफिया जानकारी और लोगों से पूछताछ के आधार पर जगह-जगह छापेमारी मार रही हैं और जासूसी के आरोप में संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर रही हैं।

इज़रायल-अमेरिका के लिए जासूसी का आरोप

ईरान में इज़रायल (Israel) और अमेरिका (United States Of America) के लिए जासूसी करने के आरोप में लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। अब तक ईरान में दुश्मन जासूसों के खिलाफ चलाया गया यह सबसे बड़ा अभियान है। इनमें आम नागरिक, वैज्ञानिक, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, परमाणु एक्सपर्ट्स जैसे लोग भी शामिल हैं।

7 लोगों को जासूसी के आरोप में फांसी दी

ईरान ने पिछले कुछ दिनों में जासूस के आरोप में 7 लोगों को फांसी दी है। इन्हें इज़रायल के लिए जासूसी के आरोप में फांसी दी गई। इनमें ईरान के एक परमाणु वैज्ञानिक रूजबेह वादी भी शामिल हैं।

Hindi News / World / जासूसों के खिलाफ ईरान की बड़ी कार्रवाई, 21 हज़ार से ज़्यादा लोगों को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो