यह विकास ऐसे समय हुआ है
यह विकास ऐसे समय में हुआ है जब बीजिंग ने पाकिस्तान को शेनयांग J-35 स्टेल्थ फाइटर रियायती कीमत पर देने का प्रस्ताव दिया है। इस रणनीतिक टक्कर को देखते हुए नई दिल्ली अब आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत हवाई वर्चस्व की नई परिभाषा गढ़ने की ओर बढ़ रही है।भारत का चीन पर पलटवार और अदृश्य जंग
भारत सरकार ने देश के पहले स्वदेशी स्टील्थ फाइटर जेट के डिजाइन व निर्माण को लेकर विस्तृत तकनीकी योजना को अंतिम रूप दे दिया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम, रडार-एवेडिंग कोटिंग और AI-पावर्ड फायर कंट्रोल सिस्टम शामिल होंगे। उच्च-स्तरीय रक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि इस जेट का नाम AMCA (Advanced Medium Combat Aircraft) रखा जाएगा और इसका पहला प्रोटोटाइप 2026 तक उड़ान भर सकता है। यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब खुफिया एजेंसियों को चीन-पाकिस्तान के बीच J-35 स्टील्थ जेट डील पर औपचारिक MoU के ड्राफ्ट मिलने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि चीन ने इस्लामाबाद को चार J-35 फाइटर रियायती दरों पर 2027 तक डिलीवर करने की पेशकश की है।भारत की स्टील्थ फाइटर योजना: 10 अहम बातें
फुल स्वदेशी डिजाइन: भारत का पहला स्टेल्थ फाइटर देश में ही डिज़ाइन और डेवलप किया जाएगा। ADA की अगुवाई: इसे एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) के नेतृत्व में विकसित किया जाएगा।सिर्फ फाइटर जेट नहीं, भारत की आत्मनिर्भरता का सुबूत
वायुसेना के रिटायर्ड एयर मार्शल अनिल चौपडाने कहा: “AMCA सिर्फ फाइटर जेट नहीं, भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता का सबसे बड़ा प्रमाण होगा। चीन और पाकिस्तान को अब जवाब देना पड़ेगा।”भारत का जवाब संतुलित और सटीक
रणनीतिक विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी का ट्वीट: “पाकिस्तान को जेट देना चीन का ‘proactive provocation’ है, और भारत का जवाब संतुलित और सटीक है।” कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सरकार के इस फैसले को ‘राइट मूव’ बताते हुए इसे डिफेंस डिप्लोमेसी का प्रतीक बताया है।फॉलोअप एंगल: भारत की ताकत और सुलगते सवाल
क्या AMCA में GE इंजन या पूरी तरह स्वदेशी ‘कावेरी इंजन’? सरकार के सामने अब बड़ा सवाल है—विदेशी सहयोग या पूरी तरह मेड इन इंडिया पावर प्लांट।चीन के असली हाई-एंड फॉर्मेट का लाभ नहीं मिलेगा
पाकिस्तान को मिलने वाले J-35 विमान में PLA मॉडिफिकेशन नहीं होंगे, यानी उन्हें चीन के असली हाई-एंड फॉर्मेट का लाभ नहीं मिलेगा।ये भी पढ़ें: ज़रदारी ने की होशियारी, चली शतरंजी चाल ! ऐसे हथियाया राष्ट्रपति पद, जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी