डेप्युटी शेरिफ के बेटे ने यूनिवर्सिटी में की गोलीबारी
फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी (Florida State University) में गुरुवार को हुई गोलीबारी को लोकल डेप्युटी शेरिफ के 20 वर्षीय बेटे ने अंजाम दिया, जो खुद भी यूनिवर्सिटी का छात्र था। उसने अपनी माँ की पुरानी सर्विस रिवॉल्वर का इस्तेमाल करते हुए यूनिवर्सिटी के छात्रों और अन्य लोगों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। इससे पूरे कैम्पस में हाहाकार मच गया।
2 लोगों की मौत और 5 घायल
फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई इस गोलीबारी (Florida State University Shooting) में 2 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस की गोलीबारी में हमलावर भी घायल हो गया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
मामले की जांच शुरू
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पता नहीं चला है कि हमलावर ने किस वजह से गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया। उससे पूछताछ के बाद ही उसके इरादे का पता चल सकेगा।
“गन नहीं, लोग देते हैं गोलीबारी को अंजाम”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी को शर्मनाक बताया है। हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा कि गोलीबारी की घटनाओं को गन नहीं, बल्कि लोग अंजाम देते हैं।
कम नहीं हो रहा गन वॉयलेंस
अमेरिका में गन वॉयलेंस कम ही नहीं हो रहा है। यह एक लंबे समय से चली आ रही परेशानी है, जिसके दलदल में अमेरिका धंसा हुआ है। अमेरिका में एक छोटा बच्चा भी गन खरीद सकता है। अमेरिका में गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना, क्योंकि वहाँ गन की खरीद पर कोई सख्त कानून नहीं है। इसी वजह से अमेरिका में गन वॉयलेंस की वजह से हर साल बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा देते हैं।