सीरियाई इंटेलिजेंस की तिजोरी से निकाली गईं 60 साल पुरानी यादें
सीरिया से लौटे कोहेन के सूटकेस: चाबी, पासपोर्ट, फर्जी पहचान पत्र और मोसाद के मिशन। अभूतपूर्व ऑपरेशन के ज़रिए सीरियाई इंटेलिजेंस की तिजोरी से निकाली गईं 60 साल पुरानी यादें ।सीरिया से लाई गईं वस्तुओं में घिसे-पिटे फोल्डर, हाथ से लिखे पत्र, तस्वीरें और मोसाद के मिशनों की गोपनीय जानकारी शामिल है। यह सामान एक विशेष अभियान के तहत सीरियाई खुफिया अभिलेखागार से इकट्ठा किया गया। ये सुबूत सिर्फ कोहेन की बहादुरी नहीं, बल्कि उस वक्त के सीरियाई शासन के भीतर उनकी गहरी पैठ भी दर्शाते हैं।सीरिया की सत्ता में घुसे थे एली कोहेन, रक्षा मंत्री के खास सलाहकार तक बने
वे सन 1960 के दशक में इज़राइल के दुश्मन देश में ‘विश्वासपात्र’बन गए थे ।सन 1960 के दशक में कोहेन ने सीरिया की राजनीतिक और सैन्य व्यवस्था में इस कदर घुसपैठ कर ली थी कि वह देश के रक्षा मंत्री के विश्वस्त सलाहकार तक बन गए थे। वे रेडियो के जरिए गुप्त सूचनाएं इज़राइल भेजते थे। सन जनवरी 1965 में उन्हें गिरफ्तार किया गया और 18 मई को दमिश्क में फांसी दे दी गई।जेल से पत्नी को लिखा था आखिरी खत, लेकिन शव अब तक नहीं लौटा
कोहेन की पत्नी बोलीं – “हमें उनकी यादें नहीं, शरीर चाहिए।” हालांकि अब कोहेन से जुड़ी हजारों वस्तुएं इज़राइल पहुंच चुकी हैं, लेकिन उनकी पत्नी नादिया की एक ही मांग है — “हमें उनका शव वापस चाहिए।” नेतन्याहू ने आश्वासन दिया कि सरकार अब भी कोहेन के अवशेष वापस लाने के लिए प्रयासरत है। हाल ही में एक अन्य इज़राइली सैनिक का शव 42 साल बाद सीरिया से बरामद किया गया है।‘द स्पाई’ से Netflix पर अमर हुए एली कोहेन, साचा बैरन कोहेन ने निभाया किरदार
—रील और रियल दोनों में अमर हुआ मोसाद का सबसे बड़ा हीरोसन 2019 में Netflix पर रिलीज़ हुई सीरीज़ ‘The Spy’ में कोहेन की कहानी को और भी अधिक शोहरत मिली। अभिनेता साचा बैरन कोहेन ने एली कोहेन की भूमिका निभाई थी, जिसने दुनिया को उनकी बहादुरी और बलिदान से परिचित कराया।