मस्क के खुफिया मीटिंग में पहुंचने से भड़के ट्रंप
हाल ही में चीन (China) का सामना करने के विषय में अमेरिकी खुफिया एजेंसी पेंटागन (Pentagon) की एक खुफिया मीटिंग हो रही थी। इस मीटिंग में अमेरिका की आपात सैन्य तैयारियों के विषय में चर्चा होनी थी और ट्रंप प्रशासन के संबंधित लोग इस मीटिंग का हिस्सा थे। मगर इस हाई लेवल खुफिया मीटिंग की सूचना मस्क को भी मिल गई, लिहाजा वह भी उस मीटिंग में पहुंच गए। टॉप सीक्रेट मीटिंग में मस्क के पहुंचने की सूचना मिलते ही ट्रंप भड़क उठे।
ट्रंप ने गाली देकर मस्क को खुफिया मीटिंग से बाहर निकलवाया
मस्क के इस खुफिया मीटिंग में पहुंचने पर ट्रंप ने गाली देते हुए पूछा कि इस मीटिंग में मस्क क्या कर रहे हैं। इतना ही नहीं, ट्रंप ने मस्क को मीटिंग से निकलवा भी दिया और मीटिंग को रद्द करवाते हुए दोबारा से करने की योजना बनाई।
पेंटागन के दो अधिकारियों पर गिरी गाज
खुफिया मीटिंग की सूचना लीक करने के आरोप में पेंटागन के दो अधिकारियों पर भी गाज गिरी। रक्षा मंत्री पीट्स हेगसेथ (Pete Hegseth) ने पेंटागन के दो शीर्ष अधिकारियों, डैन कैलडवेल (Dan Caldwell) और डेरिन सेलनिक (Darin Selnick) को निलंबित कर दिया है।
व्हाइट हाउस की तरफ से नहीं आई प्रतिक्रिया
व्हाइट हाउस की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि मस्क को इस खुफिया मीटिंग से निकलवाने के पीछे चीन से उनके कनेक्शन को वजह बताई जा रही है। मस्क के बिज़नेस में चीन का भी काफी इन्वेस्टमेंट है। मस्क ने चीन में टेस्ला (Tesla) इलेक्ट्रिक कारों के प्रोडक्शन के लिए गीगाफैक्ट्री भी खोली हुई है।