ट्रंप का फैसला बन सकता है 1.4 करोड़ मौतों की वजह
मेडिकल जर्नल द लैन्सेट ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति का एक फैसला दुनियाभर में 1.4 करोड़ मौतों की वजह बन सकता है।
क्या है पूरा मामला?
मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का ऐसा कौनसा फैसला है जो 1.4 करोड़ मौतों की वजह बन सकता है। दरअसल दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यभार संभालते है ट्रंप ने कई तरह की विदेशी आर्थिक सहायता पर रोक लगा दी थी या भारी कटौती कर दी थी। इनमें विदेशी मानवीय सहायता (Foreign Humanitarian Aid) भी थी, जिसमें ट्रंप ने भारी कटौती करने का फैसला लिया था। मेडिकल जर्नल द लैन्सेट की हालिया जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप के इस फैसले से 2030 तक 1.4 करोड़ लोगों की मौत हो सकती है। गरीब देशों पर पड़ेगा बेहद बुरा असर
दुनिया में कई ऐसे बेहद गरीब देश हैं, जो मानवीय सहायता पर ही निर्भर हैं। अब तक अमेरिका की तरफ से सबसे ज़्यादा मानवीय सहायता मुहैया कराई जाती थी, पर ट्रंप का मानना है कि यह फिजूलखर्ची है। इसी वजह से ट्रंप ने इसमें भारी कटौती करने का फैसला लिया है। इससे गरीब देशों को मिलने वाली मानवीय सहयता में भारी गिरावट आएगी। परिणामस्वरूप भुखमरी बढ़ने और बीमारियों के बढ़ने जैसी परिस्थितियाँ देखने को मिल सकती हैं।
45 लाख से ज़्यादा बच्चों की हो सकती है मौत
इसका सबसे ज़्यादा असर बच्चों पर पड़ेगा। द लैन्सेट की रिपोर्ट के अनुसार 1.4 करोड़ लोगों में से 45 लाख से ज्यादा मौतें तो 5 साल से कम उम्र के बच्चों की होंगी। यानी कि 2030 तक हर साल 7 लाख से ज़्यादा मासूमों की जान जाने का खतरा है।