scriptट्रंप ने किए एक तीर से दो शिकार, पुतिन पर साधा निशाना, जेलेंस्की से सुर बदल कर मिलने के क्या हैं मायने | Donald Trump Criticizes Putin, Discusses Peace with Zelensky in Rome | Patrika News
विदेश

ट्रंप ने किए एक तीर से दो शिकार, पुतिन पर साधा निशाना, जेलेंस्की से सुर बदल कर मिलने के क्या हैं मायने

Trump Zelensky meeting:यूएस प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की ने वेटिकन में हुई बातचीत को संभावित शांति की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है।

भारतApr 27, 2025 / 11:34 am

M I Zahir

Trump and Zelensky meeting in Rome

Trump and Zelensky meeting in Rome

Trump Zelensky Meeting: वेटिकन सिटी (Vatican Trump Zelensky) में आयोजित कैथोलिक धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार से पहले अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Zelensky) के बीच लगभग 15 मिनट तक हुई बातचीत (Trump Zelensky peace talks) के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इससे पहले दोनों नेताओं के बीच फरवरी में वॉशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस स्थित ओवल ऑफिस में एक तल्ख बैठक हुई थी। उसके बाद यह मुलाकात रोम में हुई, जो बहुत अर्थपूर्ण मानी जा रही है।

पुतिन युद्ध रोकना ही नहीं चाहते: ट्रंप (Trump criticizes Putin)

बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कड़ी आलोचना की। ट्रंप ने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि पुतिन युद्ध (Russia Ukraine war news) रोकना ही नहीं चाहते।”

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने मुलाकात को बहुत अच्छी बताया

व्हाइट हाउस ने भी दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट की बातचीत होने की पुष्टि की है। मुलाकात के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि यदि यह बैठक उस शांति की दिशा में एक कदम साबित होती है, जिसकी उन्हें उम्मीद है, तो यह ऐतिहासिक हो सकती है। वहीं, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने इस मुलाकात को “बहुत अच्छी” बताया है।

ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात के मायने ये हो सकते हैं:

रूस-यूक्रेन युद्ध पर वैश्विक दबाव बढ़ाना

ट्रंप ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर पुतिन की आलोचना करते हुए यह संकेत दिया कि बड़े देश अब रूस के खिलाफ एकजुट हो सकते हैं।

अमेरिका-यूक्रेन रिश्तों में नई शुरुआत

फरवरी में तल्ख मुलाकात के बाद अब दोनों नेताओं का शांत और सकारात्मक बातचीत करना रिश्तों में सुधार की ओर इशारा करता है।

शांति प्रयासों को मजबूती की संभावना

जेलेंस्की ने बातचीत को संभावित ‘शांति की दिशा में कदम’ कहा है, जो युद्धविराम या बातचीत की संभावनाओं को बल दे सकता है।

ट्रंप की वैश्विक छवि सुधारने की कोशिश

ट्रंप इस मौके का इस्तेमाल कर रहे हैं कि वे एक जिम्मेदार वैश्विक नेता के तौर पर खुद को फिर से स्थापित करें,इसलिए वे रूस यूक्रेन जंग और इन दोनों देशों के नेताओं के बारे में बयान दे रहे हैं।

यूरोप में अमेरिकी भूमिका का संदेश

यह मुलाकात दर्शाती है कि अमेरिका अभी भी यूरोप और वैश्विक शांति प्रयासों में एक सक्रिय और निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

ये भी पढ़ें: ईरान से बड़ी ख़बर, बंदर अब्बास में विस्फोट और भीषण आग से तबाही मची, 14 की मौत,750 ज़ख़्मी

Hindi News / World / ट्रंप ने किए एक तीर से दो शिकार, पुतिन पर साधा निशाना, जेलेंस्की से सुर बदल कर मिलने के क्या हैं मायने

ट्रेंडिंग वीडियो