सीनियर सिटिज़न भी हो रहे डिजिटल: 16 करोड़ से ज्यादा बुज़ुर्ग यूजर
इंटरनेट अब उम्र की सीमा को भी पार कर चुका है। इधर 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 16 करोड़ 10 लाख बुजुर्ग भी अब नेट का उपयोग कर रहे हैं। इस आयु वर्ग में इंटरनेट की लोकप्रियता दर 52% तक पहुंच चुकी है।AI और डिजिटल मार्केट से खूब कमाई
चीन अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में भी कमाल कर रहा है। 2024 में चीन का AI कारोबार 7 ट्रिलियन युआन (लगभग 84 लाख करोड़ रुपये) के आंकड़े को पार कर गया है। इस क्षेत्र में हर साल 20% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी जा रही है।ऑनलाइन साहित्य का बाज़ार भी चमका
चीन में ऑनलाइन रीडिंग भी बड़ा बाज़ार बन चुकी है। पिछले साल ऑनलाइन साहित्यिक बाज़ार का पैमाना 5 अरब युआन से ज्यादा रहा। देश-विदेश के 35 करोड़ से ज्यादा पाठक अब चीन का डिजिटल कंटेंट पढ़ते हैं।विदेशी बाज़ार से 13,340 करोड़ रुपये रुपये की कमाई
गेमिंग इंडस्ट्री ने विदेशों में कमाए अरबों 2024 के पहले छह महीनों में चीन के सिर्फ 25 वीडियो गेम्स ने विदेशी बाज़ार से 13,340 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे पता चलता है कि चीन की गेमिंग इंडस्ट्री अब वैश्विक स्तर पर नया अवसर तलाश रही है।गांवों में 5G? भारत अब कहां खड़ा है? “
चीनी रिपोर्ट में यह दावा कि 90% गांवों में 5G पहुंच चुका है, दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने चीन की तकनीकी प्रगति की सराहना की, वहीं भारत और अन्य देशों की तुलना भी तेज हो गई है।यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं
भारत में अभी भी कई गांवों में नेटवर्क नहीं आता, और चीन 5G पहुंचा चुका है?” “चीन भले राजनीतिक रूप से विवादास्पद हो, लेकिन तकनीक और डिजिटल बुनियादी ढांचे में उनकी तैयारी काबिले-तारीफ है।”क्या भारत भी 5G को गांव-गांव ले जा पाएगा ?
भारत में भी 5G लॉन्च हो चुका है लेकिन गांवों तक इसकी पहुंच अब भी सीमित है। सरकारी डेटा के मुताबिक 2024 तक केवल कुछ प्रतिशत गांवों में ही 5G का सिग्नल पहुंच पाया है।भारत की डिजिटल इंडिया पहल तेज़ी से चल रही है, लेकिन चीन की तुलना में गति धीमी है।