कहाँ हुआ बम धमाका?
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के दक्षिणी वजीरिस्तान (South Waziristan) जिले में यह बम धमाका हुआ। जानकारी के अनुसार यह धमाका आज़म वारसक पुलिस चौकी के पास हुआ। यह बम धमाका एक आईईडी डिवाइस से किया गया।
2 बच्चों की मौत और एक घायल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में आज़म वारसक पुलिस चौकी के पास हुए इस बम धमाके में 3 बच्चे घायल हो गए। तीनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ 2 बच्चों ने दम तोड़ दिया। तीसरा बच्चे का इलाज चल रहा है और उसे बचाने की कोशिश की जा रही है।
मामले की जांच शुरू
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बम धमाके के पीछे किसका हाथ था। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है और न ही किसी ने इस बम धमाके की ज़िम्मेदारी ली है। पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चे पुलिस चौकी के पास से गुज़र रहे थे और उनमें से एक का पैर वहाँ पास में लगे आईईडी बम पर पड़ गया और इस वजह से बम धमाका हो गया। पुलिस के अनुसार यह बम पुलिस को मारने के लिए लगाया गया था, लेकिन इसका शिकार बच्चे बन गए।