योगी ने कहा कि मुहर्रम का हर जुलूस उत्पात, आगजनी और तोड़फोड़ का कारण बनता था। बहन-बेटियां सड़कों पर नहीं निकल पाती थीं। उस समय कोई नहीं बोलता था, लेकिन दूसरी तरफ आपने इस बात को देखा होगा कि इस वक्त कांवड़ यात्रा चल रही है। इस यात्रा में श्रमिक वर्ग से उच्च वर्ग तक के लोग जुड़े हैं, जो एकता का अद्भुत संगम है, कोई भेदभाव नहीं है।
वाराणसी•Jul 18, 2025 / 10:15 pm•
Darsh Sharma
Hindi News / Videos / Varanasi / ‘लातों के भूत, बातों से नहीं मानेंगे’, सावन में किसके लिए बोल गए सीएम योगी आदित्यनाथ