विवाह की सभी रस्में श्रद्धा और सम्मान के साथ निभाई जाएंगी
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में दूल्हे व बारातियों का ट्रेडिशनल अंदाज़ में स्वागत किया जाएगा। बग्घी, रथ और घोड़ियों पर सवार होकर बाराती समारोह स्थल तक पहुंचेंगे। इस सामूहिक विवाह में सभी वर्गों के पुजारियों द्वारा वैदिक विधि से विवाह संपन्न कराए जाएंगे। विवाह की सभी रस्में उसी श्रद्धा और सम्मान के साथ निभाई जाएंगी, जैसे एक पिता अपनी बेटी का कन्यादान करता है। आयोजन में अंतरजातीय जोड़े भी सम्मिलित होंगे और सात फेरे लेंगे।
आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस कमिश्नर
मंगलवार को आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण करने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र कार्यवाह डॉ. वीरेंद्र जायसवाल के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को विशेष अतिथियों की सुरक्षा, आगंतुकों की सुविधा और वाहन पार्किंग को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
LIU, फायर फाइटर्स, जल पुलिस, गोताखोर की तैनाती
पुलिस कमिश्नर ने कार्यक्रम स्थल पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए LIU के साथ ही सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती, फायर फाइटर्स की उपस्थिति तथा संकुलधारा तालाब के दृष्टिगत गोताखोर और जल पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) डॉ. एस. चिनप्पा, पुलिस उपायुक्त (काशी ज़ोन) गौरव वंशवाल, अपर पुलिस आयुक्त सरवणन टी., अपर पुलिस आयुक्त (यातायात) राजेश पांडेय, संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।