सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर की घटना
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श नगर में उस समय सनसनी फैल गई। जब अचलगंज थाना क्षेत्र के बंधु खेड़ा निवासी दिलीप पुत्र सुरेश सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए आया था। बताते हैं बातचीत के दौरान दोनों में बहस शुरू हो गई। इसी बीच दिलीप ने महिला के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और वहां से भाग निकला। घटना के समय महिला घर में अकेले थी। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल अवस्था में महिला को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। कानपुर में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जाता है
क्या कहती है क्षेत्राधिकारी नगर?
क्षेत्राधिकारी नगर सोनम सिंह ने घटना के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिलीप पुत्र सुरेश ने 22 वर्षीय महिला मित्र पर हमला किया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दिलीप को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। उसके गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।