आसीवन थाना प्रभारी को मिला कोतवाली का चार्ज
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीते रविवार 18 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। जिसमें ढोल नगाड़ों के साथ लोग चल रहे थे। शोभायात्रा में झांकियां भी शामिल थी। बड़े चौराहे पर शोभा यात्रा के निकलने के दौरान यातायात प्रभावित हुआ। जिसको जिधर जगह मिल रही थी। उधर से निकल रहा था। इस दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। तपती दुपहरी में जाम में लोग बेहाल हो गए। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर को निरीक्षण के दौरान मौके पर पुलिस फोर्स पर्याप्त संख्या में दिखाई नहीं पड़ी और जाम में वह स्वयं भी फंस गए।
अविनाश सिंह लाइन हाजिर
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने इसे लापरवाही मानते हुए सदर कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह आसीवन थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह को भेजा गया है। जबकि अजय कुमार सिंह की जगह अनावरण विवेचना शाखा से अरविंद पांडे को आसीवन का थाना प्रभारी बनाया गया है।