जिला प्रशासन की अवकाश तालिका
जिला प्रशासन से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 5 सितंबर को ईद ए मिलाद यानी बारावफात की छुट्टी रहेगी। जबकि 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, 22 सितंबर को महाराज अग्रसेन जयंती और 30 सितंबर को महा अष्टमी की छुट्टी रहेगी।
5 सितंबर को बैंकों में रहेगी छुट्टी
ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 5 सितंबर को बैंकों में अवकाश रहेगा इस दिन ईद मिलाद यानी बारावफात मनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त सितंबर महीने में चार रविवार को बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसी प्रकार महीने का दूसरा शनिवार 12 सितंबर और चौथा शनिवार 26 सितंबर को पड़ रहा है। इस दिन भी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
6 सितंबर और 30 सितंबर को अदालतें बंद
प्रशासनिक कार्यालय जनपद न्यायालय उन्नाव ने अपनी अवकाश तालिका में जानकारी दिए कि 30 सितंबर को दुर्गा अष्टमी के अवसर पर अदालत में छुट्टी है। इस दिन अदालत में कोई कार्य नहीं होगा इसके अतिरिक्त 6 सितंबर को बारावफात की छुट्टी है। यह दो अवकाश उन छुट्टियों में एडजस्ट किया गया है। जिनमें 6 अप्रैल 2025 की रामनवमी और 6 जुलाई 2025 की मोहर्रम की जगह दिया गया है। इन दोनों छुट्टियां के दिन रविवार होने के कारण आगे दुर्गा अष्टमी और बारावफात में एडजस्ट किया गया है।