उत्तर प्रदेश के उन्नाव के गंगा घाट थाना क्षेत्र के डकारी कर्मी बिजलामउ निवासी ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि गांव के ही रहने वाले कन्हैया सिंह उर्फ दद्दन पुत्र हवलदार सिंह ग्राम समाज की जमीन पर मिट्टी खनन करवा रहा है। गांव में ही चार बीघा जमीन खरीदने की बात चल रही है। लेकिन कन्हैया सिंह आदि जमीन में ग्राम समाज की जगह निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है। धमकी देते हैं कि पांच लाख रुपए दे दो नहीं तो तुम्हारी जमीन को ग्राम समाज की जगह घोषित कर दी जाएगी आगे। उनके द्वारा पैसे न दिए जाने पर बीते 14 मई को फायरिंग की गई। मौके से भाग गए। वरना उन्हें जान से मार दिया जाता है।
पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
गंगा घाट थाना पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर नाम जज मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें आकाश पुत्र नरेंद्र, सोनू सिंह पुत्र शिव बहादुरगढ़ सिंह निवासीगण डकारी थाना गंगा घाट, शिवा राठौर पुत्र प्रदीप निवास त्रिभुवन खेड़ा थाना गंगा घाट को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल प्रशान्त मिश्रा, कांस्टेबल कृष्णा नन्द मौर्य, कांस्टेबल रविन्द्र कुमार शामिल हैं।