scriptसोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट करना पड़ा महंगा, तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Posting Ashlil video on social media, police arrested three people | Patrika News
उन्नाव

सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट करना पड़ा महंगा, तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Posting Ashlil video on social media उन्नाव में इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो शेयर करने वाले तीन युवकों को पुलिस में गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए रील में बातचीत कम अभद्रता, गाली गलौज ज्यादा है।

उन्नावJul 20, 2025 / 05:58 pm

Narendra Awasthi

Posting Ashlil video on social media उन्नाव में सोशल मीडिया पर अश्लीलता और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला सामने आया है।‌ जिसमें रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई है। रील में गाली गलौज भी किया जा रहा है। पुलिस में इस संबंध में बीएनएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जिन आईडी से इंस्टाग्राम पर रील शेयर किया गया था। उनके विषय में जानकारी प्राप्त की गई। इस मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला अजगैन थाना क्षेत्र का है।

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की उन्नाव इंस्टाग्राम पर असली रेल बनाकर पोस्ट करने वाले तीन युवकों को खिलाफ पुलिस में कानूनी कार्रवाई की है जिनमें राहुल (21) पुत्र राम सजीवन, हिमांशु (22) पुत्र शिव कुमार निवासीगण। , श्याम (20) पुत्र देवी चरण निवासी खन्ना पुरवा अचलगंज शामिल है। अमन पुत्र किशन निवासी सलेमपुर भारी अजमेर शामिल है। चारों पर आरोप है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर अश्लील रील बनाकर पोस्ट किया है। रेल में संवाद कम, गाली गलौज ज्यादा है।

इन्हें गिरफ्तार किया गया

अजगर थाना पुलिस ने बताया कि इंस्टाग्राम रियल को संज्ञान में देते हुए राहुल, हिमांशु, श्यामू, अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें राहुल हिमांशु और श्याम को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके खिलाफ धारा 170 /126/ 135 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मोहम्मद कल्याण हेड कांस्टेबल संजेश कुमार शामिल है। ‌

Hindi News / Unnao / सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट करना पड़ा महंगा, तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो