इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश की उन्नाव इंस्टाग्राम पर असली रेल बनाकर पोस्ट करने वाले तीन युवकों को खिलाफ पुलिस में कानूनी कार्रवाई की है जिनमें राहुल (21) पुत्र राम सजीवन, हिमांशु (22) पुत्र शिव कुमार निवासीगण। , श्याम (20) पुत्र देवी चरण निवासी खन्ना पुरवा अचलगंज शामिल है। अमन पुत्र किशन निवासी सलेमपुर भारी अजमेर शामिल है। चारों पर आरोप है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर अश्लील रील बनाकर पोस्ट किया है। रेल में संवाद कम, गाली गलौज ज्यादा है।
इन्हें गिरफ्तार किया गया
अजगर थाना पुलिस ने बताया कि इंस्टाग्राम रियल को संज्ञान में देते हुए राहुल, हिमांशु, श्यामू, अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें राहुल हिमांशु और श्याम को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके खिलाफ धारा 170 /126/ 135 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मोहम्मद कल्याण हेड कांस्टेबल संजेश कुमार शामिल है।