पुरस्कार राशि में कटौती
- जिला स्तर : प्रत्येक शिक्षक को 11 हजार नकद व प्रमाण पत्र
- राज्य स्तर : प्रत्येक शिक्षक को 21 हजार नकद व प्रमाण पत्र
- पिछले साल ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक शिक्षक को 5100 दिए गए थे।
सरकार को होगी बचत
- ब्लॉक स्तर पर समारोह रद्द होने से 54.77 लाख रुपए की बचत।
- जिला व राज्य स्तर पर शिक्षकों की संख्या कम होने से 20.61 लाख रुपए की बचत।
चयन प्रक्रिया शिक्षक 18 से 20 अगस्त तक शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए न्यूनतम 5 वर्ष का कक्षा शिक्षण अनुभव अनिवार्य। चयन 100 अंकों की सूक्ष्म अंक योजना के आधार पर होगा। 25 से कम अंक पाने वाले आवेदकों पर विचार नहीं किया जाएगा।
कैटेगरी अनुसार चयन
- 1. कक्षा 1 से 5
- 2. कक्षा 6 से 8
- 3. कक्षा 9 से 12
तुलनात्मक तालिका : शिक्षक सम्मान समारोह स्तर वर्ष 2024 वर्ष 2025
- ब्लॉक 1074 —
- जिला 150 123
- राज्य 150 66
कुल 1374 189