यह शुभ योगों का दुर्लभ संयोग पंडित अशोक व्यास ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग, श्रवण नक्षत्र और सौभाग्य योग का अत्यंत दुर्लभ संयोग बन रहा है। यह तीनों योग मिलकर दिन को अत्यंत शुभ और फलदायी बनाते हैं। यह संयोग सूर्योदय से लेकर दोपहर बाद तक प्रभावी रहेगा, जिससे इस अवधि में की गई खरीदारी, निवेश और शुभ कार्य विशेष रूप से लाभकारी रहेंगे।
महिलाओं की बढ़ी बाजारों में सक्रियता बहनें अपने भाइयों के लिए राखी, मिष्ठान और उपहार सामग्री की खरीदारी कर रही हैं, वहीं भतीजा-भतीजी के लिए नए कपड़े, खिलौने और मिठाइयां भी खरीदी जा रही हैं। भाई भी बहनों के लिए साड़ी, सूट, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक व घरेलू उपहारों की खरीद में लगे हैं। त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही बाजारों में चहल-पहल लौट आई है। दुकानदारों ने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए आकर्षक सजावट और नई वैरायटी के साथ तैयारियां पूरी कर ली हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामान, परिधान, मिठाइयां, सजावटी वस्तुएं और उपहार की दुकानों पर खास भीड़ देखी जा रही है।
प्रॉपर्टी व वाहन खरीदी के भी योग पंडित व्यास ने यह भी बताया कि केवल रक्षाबंधन ही नहीं, बल्कि अगस्त माह में अन्य कई शुभ मुहूर्त और योग बन रहे हैं जो प्रॉपर्टी, वाहन खरीदी और नए व्यवसाय की शुरुआत के लिए भी अत्यंत अनुकूल हैं। जो लोग लंबे समय से निवेश की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह माह विशेष फलदायक हो सकता है।