scriptपैसे नहीं दिए तो सह सचिव ने रोक दी पीएम आवास की किश्त | Patrika News
उमरिया

पैसे नहीं दिए तो सह सचिव ने रोक दी पीएम आवास की किश्त

जनसुनवाई में लोगों ने लगाई फरियाद, जांच कराने की मांग की

उमरियाMay 14, 2025 / 03:38 pm

Ayazuddin Siddiqui

जनसुनवाई में लोगों ने लगाई फरियाद, जांच कराने की मांग की

जनसुनवाई में लोगों ने लगाई फरियाद, जांच कराने की मांग की

मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिले के दूर दराज से आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनका निराकरण भी कराया। वहीं जनसुनवाई में निरपत बैगा पिता चैतू बैगा ग्राम देवगवां ग्राम पंचायत सेमरिहा ने आवेदन करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त 50 हजार रुपए की 12 फरवरी 2024 को बैंक खाते से प्राप्त हो गई है। जिसके बाद उसने भवन का निमायनुसार निर्माण कार्य शुरु कराया। प्रार्थी ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए उसने उधार पैसा भी लिया है। निरपत बैगा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी जब पहली किस्त आई थी तो सह सचिव ने उससे पैसे की मांग की थी जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो दूसरी में सह सचिव ने अडंगा लगा दिया जिस कारण उसे आवास की दूसरी किश्त नहीं मिल पा रही है। उसने बताया कि कई चक्कर जनपद पाली के लगाए गए लेकिन अधिकारी हर बार उसे आश्वासन देकर वापस कर देते हैं। प्रार्थी ने ग्राम देवगवां के सहसचिव को हटाने के साथ ही आवास की दूसरी किश्त दिलाने जाने की मांग की है।
इसी तरह जनसुनवाई में बुद्दन बाई ग्राम बस्कुटा ने भूमि का सीमांकन कराने, राजेश बहादुर सिंह ग्राम कछरवार ने पीएम किसान सम्मान निधि मे नाम जोडऩे, कमलेश पाल ग्राम मझगवां ने आराजी पट्टे की भूमि से कब्जा हटवाने, रूरू बैगा ग्राम कुराबर ने मजदूरी का भुगतान कराने, भीमसेन चौधरी मानपुर ने पुत्री के विवाह की सहायता राशि दिलाने, कमलेश सिंह ग्राम महामन ने भूमि का सीमांकन राजस्व विभाग व वन विभाग की संयुक्त टीम व्दारा कराए जाने, निरपत बैगा ग्राम देवगवां ने प्रधानमंत्री आवास योजना की व्दितीय किश्त दिलाने, रामप्यारी पति स्व. वंशरूप महरा ने पटवारी व्दारा भूमि की मेड़ तोडकऱ जबरन कब्जा करने, पुष्पा बाई ग्राम कौडिय़ा ने परिचय पत्र मे नाम सुधरवाने तथा कमीश कुमार मिश्रा ग्राम दमोय ने नामांतरण कराए जाने संबंधी प्रस्तुत किया। जनसुनवाई में एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, सीईओ जनपद पंचायत करकेली हरनीत कौर कलसी, तहसीलदार बांधवगढ़ दिलीप सोनी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Umaria / पैसे नहीं दिए तो सह सचिव ने रोक दी पीएम आवास की किश्त

ट्रेंडिंग वीडियो