scriptएमपी में सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए जारी हुआ ये निर्देश | instruction issued for government officers and employees in MP | Patrika News
उज्जैन

एमपी में सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए जारी हुआ ये निर्देश

MP News: उज्जैन संभाग अंतर्गत सभी जिलों के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के लिए संभागायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं की संभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश जारी किया है।

उज्जैनMay 24, 2025 / 10:33 am

Avantika Pandey

सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए निर्देश

सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए निर्देश (सोर्स: कलेक्टर उज्जैन x)

MP News: उज्जैन संभाग अंतर्गत सभी जिलों के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों का प्रतिवर्ष नियमित स्वास्थ्य परीक्षण होगा। संभागायुक्त संजय गुप्ता ने इसके निर्देश दिए हैं। ऐसा होने से हेल्थ मॉनिटरिंग हो सकेगी और संभाग के लाखों शासकीय सेवक इससे लाभान्वित हो सकेंगे।
ये भी पढ़े – VIP शादी में शामिल हुए सीएम-सिंधिया समेत कई वीवीआईपी गेस्ट

ऑनलाइन पंजीयन पर विशेष फोकस

संभागायुक्त संजय गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यालय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं की संभागीय समीक्षा बैठक हुई। इसमें संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. दीपक पिप्पल, उप संचालक पंचायत आयुक्त कार्यालय र्कीति मिश्रा, संभाग के सभी जिलों के सीएमएचओ, सिविल सर्जन, महिला एवं बाल विकास विभाग के संभागीय व जिला अधिकारी मौजूद थे। गुप्ता ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत एएनसी परीक्षण की समीक्षा की। साथ ही रात्रिकालीन सी सेक्शन प्रसव की समीक्षा भी की। एएनसी परीक्षण में उज्जैन का कार्य संतोषप्रद मिला वहीं नीमच, देवास, मंदसौर, रतलाम और आगर-मालवा में और सुधार की जरूरत जताई। संभागायुक्त ने गर्भवतियों के ऑनलाइन पंजीयन पर विशेष फोकस करने का कहा।

टेक होम राशन को बढ़ावा दें

बैठक में उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों को लेकर बताया कि हाईरिस्क में अधिकांश सीवियर एनीमिया और हाईपरटेंशन के प्रकरण आते हैं। संभागायुक्त ने हाईरिस्क कम करने व इससे अंतर्गत चिन्हित गर्भवतियों के स्वास्थ्य की सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने सीवीयर एनीमिया के प्रकरणों में गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण देने व टेकहोम राशन को प्रोत्साहित करने का कहा रतलाम और मंदसौर को हाईरिस्क प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई।
ये भी पढ़े – इन किसानों को मैन रोड पर मिलेगा प्लॉट, 15 जुलाई से रजिस्ट्री शुरू

मातृ मृत्यु दर में गिरावट आई

बैठक में मातृ मृत्यु दर की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई की इसमें काफी गिरावट दर्ज की गई है। संभागायुक्त गुप्ता ने इसकी प्रशंसा की और कहा कि मातृ मृत्यु दर में कमी आना अच्छी बात है लेकिन यदि कहीं पर ऐसे प्रकरण आते हैं तो इसकी तुरंत रिपोर्ट की जाए।

बैठक में यह भी

  • पोषण पुर्नवास केन्द्र की समीक्षा में कहा, केन्द्रों में शत-प्रतिशत बेड ऑक्यूपेंसी होना चाहिए। मोबिलाइजेशन बढ़ाने महिला व बाल विकास विभाग विशेष प्रयास करें।
  • महिला एवं पुरुष नसबंदी के लिए लोगों को प्रेरित करें। सीएमएचओ और सिविल सर्जन प्रतिसप्ताह मॉनिटरिंग कर निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करें।
  • राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों प्रशस्ति पत्र दिलवाएं।
  • मोतियांबिंद ऑपरेशन में वार्षिक लक्ष्य के विरूध्द आगर-मालवा में प्रगति कम मिलने पर संभागायुक्त ने नाराजगी जताई।
  • पीएम श्री एयर एंबुलेस सेवा का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलवाएं।

Hindi News / Ujjain / एमपी में सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए जारी हुआ ये निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो