scriptउदयपुर में दो पक्षों में विवाद, तलवारबाजी के बाद आगजनी, तनाव बढ़ा, पुलिस तैनात | Udaipur Two Parties Dispute Arson after Sword Fight Tension increased Police Deployed | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में दो पक्षों में विवाद, तलवारबाजी के बाद आगजनी, तनाव बढ़ा, पुलिस तैनात

Udaipur News : उदयपुर शहर के बीच धानमंडी क्षेत्र में गुरुवार देर शाम तनावपूर्ण माहौल हो गया। यहां दो पक्षों में विवाद के बाद तलवारबाजी हुई। जिसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। फिर आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर दी गई।

उदयपुरMay 16, 2025 / 07:02 am

Sanjay Kumar Srivastava

Udaipur Two Parties Dispute Arson after Sword Fight Tension increased Police Deployed
Udaipur News : उदयपुर शहर के बीच धानमंडी क्षेत्र में गुरुवार देर शाम तनावपूर्ण माहौल हो गया। यहां दो पक्षों में विवाद के बाद तलवारबाजी हो गई। तनाव बढ़ा और आगजनी कर दी गई। घटनाक्रम को लेकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति काबू में करने को लेकर पुलिस अधिकारी पहुंचे और क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। घटनाक्रम धानमंडी थाना क्षेत्र में तीज का चौक स्थित संतोषी माता मंदिर के पास का है।

आपसी बहस हाथापाई में बदल गई

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंदिर के सामने सब्जी विक्रेता सत्यवीर के यहां कुछ लड़के सब्जी खरीदने आए थे। यहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। आपसी बहस हाथापाई में बदल गई। इस दौरान सब्जी खरीदने आए लड़ने ने सत्यवीर की दुकान पर पत्थर फेंका और भाग गया। इसको लेकर सत्यवीर ने धानमंडी थाने में रिपोर्ट दी। वह वापस दुकान पर पहुंचा और आपना काम करने लगा।

घटना को लेकर मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात 10 बजे अचानक 8-10 लड़के तलवार और लठ्ठ लेकर आए, जिन्होंने सत्यवीर पर हमला कर दिया और फिर भाग गए। तलवार के वार से सत्यवीर घायल हो गया, जिसे एमबी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना को लेकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें

अजमेर का मशहूर सेवन वंडर्स अपनी जगह कायम, सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई, ADA पर छाए संकट के बादल

आक्रोशित भीड़ ने सब्जी विक्रेताओं के टिन टप्पर जलाए

सूचना पर धानमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं विभिन्न संगठनों के लोग भी जमा होने लगे। देखते ही देखते आक्रोशित लोगों ने मंदिर के पास लगे सब्जी विक्रेताओं के टिन टप्पर जला दिए। मामला गंभीर होता देख एसपी योगेश गोयल सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने भारी पुलिस बल तैनात करते हुए समूचा क्षेत्र कब्जे में ले लिया।

बदमाशों ने पहले किया पथराव

देर रात सामने आया कि झुंड बनाकर आए हमलावर बदमाशों ने पहले दूर खड़े रहकर व्यापारी और उसके परिजनों पर पत्थर फेंके। जैसे तैसे सभी जनों ने छिपकर जान बचाई। इसके बाद हमलावर दौड़कर आए और तलवार-लठ आदि से हमला कर दिया।

सीसीटीवी फुटेजआई सामने

घटना के बाद रात 11 बजे क्षेत्र की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इसमें 8-10 लड़के मुंह बांधे तलवारे-लठ लेकर सत्यवीर की दुकान पर जाते नजर आए। हमला करने के बाद सभी एक साथ वापस भागते भी दिखाई दिए।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर में दो पक्षों में विवाद, तलवारबाजी के बाद आगजनी, तनाव बढ़ा, पुलिस तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो