पूछताछ करने पर बता देते है कोई बहाना
आशंका पर घरवाले जब पूछते हैं तो किशोर-युवा ऑनलाइन वर्क करने की बात कह हकीकत को टाल जाते हैं। अनजान लेनदेन के कारण जब इन खातों से लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन होता है तो बाहरी राज्यों की पुलिस अचानक दबिश देकर युवाओं को गिरफ्तार कर ले जाती है। किशोरों-युवाओं की इस तरह की गतिविधियों से अनजान अभिभावकों की आंखें तब खुलती है, जब बेटे के पुलिस गिरफ्त में होने की जानकारी मिलती है।50 से अधिक मामले आए
पिछले करीब 6 माह में प्रदेश से ऐसे 50 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें युवाओं को बैंक खाते किराए पर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उदयपुर और आसपास के गांवों में ऐसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं, लेकिन चिंतित परिजन बदनामी के डर से शिकायत भी नहीं कर पा रहे हैं। परिजन बताते हैं कि जब बच्चों से पूछा जाता है कि खर्चा कहां से आ रहा है तो बच्चे बताते हैं कि वे ऑनलाइन काम कर रहे हैं।कॉल सेंटर संचालक और क्रिकेट बुकी कर रहे इन खातों का इस्तेमाल
केस-1 : अम्बामाता थाना क्षेत्र के कॉलेज छात्र रमेश (बदला हुआ नाम) को एक व्यक्ति ने घर बैठे कमीशन कमाने का लालच देकर बैंक खाता खुलवाया। खाते से लाखों का ट्रांजेक्शन हुआ और उसे कमीशन मिलने लगा। कुछ ही दिनों बाद अचानक दिल्ली पुलिस ने छापा मारा और साइबर फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार कर लिया।ऐसा है नेटवर्क
1- महानगरों में बैठे सरगना गांवों में एजेंट नियुक्त करते हैं, जो युवा, खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को निशाना बनाते हैं।2- एजेंट युवाओं को उनके बैंक खाते किराए पर देने के बदले मोटा कमीशन देने का वादा करते हैं।
3- युवाओं को नए बैंक खाते खुलवाने के लिए प्रेरित करते हैं। कुछ मामलों में वे निष्क्रिय खातों की तलाश करते हैं।
4- खाता खुलने के बाद युवाओं से एटीएम कार्ड, पिन, ओटीपी और अन्य बैंकिंग डिटेल्स हासिल कर लेते हैं।
5- खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी, अवैध कॉल सेंटरों से वसूली गई राशि और क्रिकेट बुकी के हवाला लेनदेन को करने के लिए होता है।
अनजान लोगों की बातों में आने से बचना चाहिए
युवाओं में जल्दी पैसा कमाने का लालच, जाल में फंसा रहा है। युवाओं को समझना होगा कि बैंक खाता किसी और को इस्तेमाल करने देना गंभीर अपराध है। अनजान लोगों की बातों में आने से बचना चाहिए। बैंक खाते की जानकारी किसी से साझा नहीं करें। स्कूल-कॉलेजों में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने की सख्त जरूरत है।मानस त्रिवेदी, साइबर सेफ्टी एक्सपर्ट