जानकारी के अनुसार, नानूराम खटीक मूल रूप से रावों का सायरा का निवासी था, विसमा गांव में अपनी नॉनवेज की दुकान चला रहा था। गुरुवार को नानूराम का युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने नानूराम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अभी तक इस विवाद में शिवा गरासिया का नाम सामने आया है।
कमरे में बंद कर की पिटाई
मृतक के पुत्र विनोद खटीक ने बताया कि हमलावरों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उसके पिता को बेरहमी से पीटा। इस दौरान नानूराम की हालत गंभीर हो गई। हमलावर अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने नानूराम को तुरंत सायरा के स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद, परिजनों ने उम्मीद नहीं छोड़ी और उसे उदयपुर के पेसिफिक अस्पताल ले गए, लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने उसकी मृत्यु की पुष्टि की।
पहचान के लिए छानबीन तेज
सायरा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपियों की छोड़ी गई बाइक को कब्जे में लिया और हमलावरों की पहचान के लिए छानबीन तेज कर दी है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या का कारण मामूली विवाद था, जिसने हिंसक रूप ले लिया। वहीं, उदयपुर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। साथ ही, उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।