scriptTMKOC: इस एक्ट्रेस ने 17 साल बाद छोड़ा ‘तारक मेहता..? बताई सच्चाई, बोलीं- निजी कारणों की वजह से… | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah komal bhabhi aka ambika ranjankar exit show know truth | Patrika News
TV न्यूज

TMKOC: इस एक्ट्रेस ने 17 साल बाद छोड़ा ‘तारक मेहता..? बताई सच्चाई, बोलीं- निजी कारणों की वजह से…

TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से क्या एक और स्टार एग्जिट लेने वाला है। हम बात कर रहे हैं कोमल भाभी यानी अंबिका रंजनकर की। वह काफी समय से शो में नजर भी नहीं आ रही थीं अब उन्होंने इस बारे में बात करके सब साफ कर दिया है।

मुंबईAug 20, 2025 / 09:00 am

Priyanka Dagar

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah komal bhabhi

Komal Bhabhi (Image: Patrika)

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का सबसे चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शो में कोमल हाथी बनी अंबिका पिछले कुछ दिनों से शो में नजर नहीं आ रही थी, जिसके बाद खबर आई कि कोमल हाथी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर ने भी शो छोड़ दिया है, लेकिन अब इन सभी खबरों की एक्ट्रेस ने सच्चाई बताई है। उन्होंने बताया कि वह अब भी शो का हिस्सा हैं। 

संबंधित खबरें

तारक मेहता शो की कोमल हाथी ने नहीं छोड़ा शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Ambika)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को लगभग 17 साल हो चुके हैं। यह शो आज भी TRP में सबसे ऊपर रहता है। वहीं, इस शो को कई ऐसे स्टार्स रहे जो बीच में शो छोड़कर चले गए। वहीं, पिछले काफी समय से कहा जा रहा था कि कोमल हाथी भी शो छोड़ चुकी हैं। अब उन्होंने साफ किया कि यह सब अफवाह है। उन्होंने टेलीचक्कर से बात करते हुए कहा, “नहीं, मैंने शो नहीं छोड़ा है। मैं अब भी तारक मेहता का हिस्सा हूं। कुछ निजी कारणों की वजह से मैं थोड़े समय के लिए दूर थी। मुझे अपने लिए थोड़ा वक्त चाहिए था।” 
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Ambika

अंबिका को बेहद पसंद करते हैं यूजर्स

अंबिका का जैसे ही ये बयान सामने आया तारक मेहता के फैंस खुशी से झूम उठे। अंबिका उस समय से शो के साथ हैं जब शो की शुरुआत हुई थी। ऐसे में लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनकी एक्टिंग की तारीफ भी करते हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Ambika

तारक मेहता के शो में नए परिवार की हुई एंट्री

बता दें, तारक मेहता के उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता, अमित भट्ट, मंदार चंदवडकर, सोनालिका जोशी, सुनयना फौजदार, सचिन श्रॉफ समेत कई सितारे अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। वहीं हाल ही में मेकर्स ने गोकुलधाम सोसाइटी में एक नई राजस्थानी फैमिली बिंजोला की भी एंट्री करवाई है। ताकि शो के फैंस को कुछ नया सरप्देराइज दे सकें। इस नए परिवार से मिलकर दर्शक काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर कमेंट करते नजर भी आते हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / TMKOC: इस एक्ट्रेस ने 17 साल बाद छोड़ा ‘तारक मेहता..? बताई सच्चाई, बोलीं- निजी कारणों की वजह से…

ट्रेंडिंग वीडियो