scriptपाकिस्तान की वाहवाही करने वाले इंडियन चैनल पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- बस बात खत्म | Patrika News
TV न्यूज

पाकिस्तान की वाहवाही करने वाले इंडियन चैनल पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- बस बात खत्म

Mukesh Khanna: आजकल के सोशल मीडिया में कोई भी कुछ भी पोस्ट कर देता है, और उसे जांचने-परखने वाला कोई नहीं होता।

मुंबईMay 17, 2025 / 08:07 pm

Saurabh Mall

Mukesh Khanna Latest Post

Mukesh Khanna Latest Post
Credit: मुकेश खन्ना का इंस्टाग्राम पोस्ट

Mukesh Khanna Latest Post: ‘शक्तिमान’ फेम अभिनेता मुकेश खन्ना ने हाल ही में मीडिया और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कुछ प्लेटफ़ॉर्म झूठी खबर चला रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान से युद्ध रोकने की अपील की है जबकि ये बातें झूठी है। कुछ चैनल ऐसा कर रहे हैं इससे भारत की छवि खराब हो रही है।

टीवी एक्टर मुकेश खन्ना ने बताया सच; झूठ को किया बेनकाब

मुकेश खन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ”कुछ चैनल और यूट्यूब वाले अफवाह फैला रहे हैं कि पाकिस्तान ने भारत पर इतना जोरदार हमला किया कि भारत घुटनों पर आ गया और युद्ध रोकने की अपील करने लगा।”

उन्होंने आगे कहा कि कोई भी इस पर यकीन नहीं कर सकता है।

एक्टर पोस्ट में आगे लिखते हैं, ”कितनी बेवकूफी की बात है! कोई कैसे मान सकता है कि पाकिस्तान जैसे देश के पास इतनी ताकत है कि वो भारत को घुटनों पर ला दे और भारत उससे युद्ध रोकने की अपील करे। असल में तो सच इसके बिल्कुल उल्टा है। ये बात तो सभी देख सकते हैं, इसे साबित करने के लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं है।”
उन्होंने भारतीय सेना पर भरोसा जताते हुए कहा, ”आजकल के सोशल मीडिया में कोई भी कुछ भी पोस्ट कर देता है, और उसे जांचने-परखने वाला कोई नहीं होता। ताकत और पैसों के मामले में भारत पाकिस्तान से कई गुना आगे और मजबूत है। बस बात खत्म।”
पोस्ट के आखिर में मुकेश खन्ना ने कहा, ”पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) का कोई भविष्य नहीं है। मेरी बात याद रखना।”

पाकिस्तान का समर्थन करने पर चीन की करी आलोचना

मुकेश खन्ना ने पहले भी पाकिस्तान को समर्थन देने पर चीन की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक फोटो साझा करते हुए लिखा था कि क्या मजाक है! चीन दावा करता है कि वह पाकिस्तान का साथ देगा—उसी पाकिस्तान का, जो पूरे दक्षिण एशिया में अशांति फैलाता है और फिर कहता है कि दोनों मिलकर शांति और स्थिरता लाएंगे। इससे बड़ी दोहरी नीति और क्या हो सकती है?”

Hindi News / Entertainment / TV News / पाकिस्तान की वाहवाही करने वाले इंडियन चैनल पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- बस बात खत्म

ट्रेंडिंग वीडियो