scriptआखिर क्यों रोने लगी टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन, सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बताई दिल की बात | Jasmine Bhasin start crying, told her heart feelings about Siddharth Shukla | Patrika News
TV न्यूज

आखिर क्यों रोने लगी टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन, सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बताई दिल की बात

Jasmine Bhasin Crying: जैस्मिन भसीन ने खुलासा किया कि उनके लिए सिद्धार्थ शुक्ला की मौत बेहद चौंकाने वाली थी। बातचीत के दौरान रोते हुए उन्होंने कहा…

मुंबईMay 07, 2025 / 07:44 pm

Saurabh Mall

Jasmine Bhasin

Jasmine Bhasin

Jasmine Bhasin News: टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री जैस्मिन भसीन, जो अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों दिलों पर राज करती हैं, ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने शो ‘दिल से दिल तक’ से हर घर में अपनी खास पहचान बनाई, जिसमें उन्होंने दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काम किया था।

संबंधित खबरें

हाल ही में एक बातचीत के दौरान, जब जैस्मिन ने टेलीविजन होस्ट सिद्धार्थ कन्नन से बात की, तो उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिताए गए यादगार पलों को साझा किया और उनके साथ की अपनी बॉन्डिंग को दिल से याद किया।

जैस्मिन भसीन ने किया खुलासा

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में, जैस्मिन भसीन ने खुलासा किया कि उनके लिए सिद्धार्थ शुक्ला की मौत बेहद चौंकाने वाली थी। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ मेरी बहुत सारी यादें हैं। हमने ‘दिल से दिल तक’ के सेट पर खूब मस्ती की है। वह खाने के बड़े शौकीन थे। वह जिंदगी को खुलकर जीते थे। उन्होंने कई मुश्किल सीन में मेरी मदद की है और मोटिवेट किया है। वह हमेशा मेरे लिए खड़े रहते थे।”
इस दौरान जैस्मिन काफी भावुक हो गईं और रोने लगीं। जैस्मिन ने सिद्धार्थ के साथ ज्यादा समय नहीं बिताने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “सब लोग बोलते हैं कि वक्त का कुछ पता नहीं होता… हम सिर्फ बोलते हैं, लेकिन मानते नहीं हैं। यह सच है, सिद्धार्थ के मामले में पता ही नहीं चला और अचानक ऐसी खबर सुनने को मिली। उनके निधन पर चर्चा करना वास्तव में परेशान कर देता है। यही वजह है कि मैं इससे बचती रहती हूं।”
उन्होंने कहा, ”जो अच्छे लोग होते हैं, उन्हें भगवान जल्दी बुला लेता है। ‘बिग बॉस’ के बाद हमारे पास बहुत सी बातें थीं, जिनके बारे में हम बात करना चाहते थे। हम एक-दूसरे से कहते थे- ‘हां मिलते हैं, हां मिलते हैं’ लेकिन मिलने के लिए समय निकाला ही नहीं और एक दिन वह अचानक इस दुनिया को छोड़ गए।”

हार्ट अटैक के चलते हुई थी सिद्धार्थ शुक्ला की मौत

सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक के चलते हुआ था। सिद्धार्थ की अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया था।
साल 2017 में ‘दिल से दिल तक’ कलर्स टीवी पर प्रसारित होता था। इस शो की कहानी सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ जैसी ही थी। इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला ने पार्थ का किरदार निभाया था। वहीं रश्मि देसाई ने शरवरी का रोल निभाया। इनके अलावा, तानी के रोल में जैस्मीन भसीन नजर आईं, जो कपल के लिए सेरोगेट मदर बनती हैं। स्टोरी आगे चलकर एक लव ट्रायंगल में बदल जाती है।

Hindi News / Entertainment / TV News / आखिर क्यों रोने लगी टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन, सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बताई दिल की बात

ट्रेंडिंग वीडियो