‘बिग बॉस 19’ में आवेज दरबार की एंट्री
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंटेंट क्रिएटर और डांसर आवेज दरबार इस सीजन का हिस्सा बन सकते हैं। उनका नाम लगभग कंफर्म माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक ना आवेज और ना ही शो के मेकर्स ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।सलमान से जुड़ा है आवेज दरबार का खास रिश्ता
आवेज दरबार का कनेक्शन सीधा सलमान खान से भी जुड़ता है। दरअसल, वे एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान के देवर हैं। इसके अलावा, आवेज मशहूर म्यूजिशियन इस्माइल दरबार के बेटे हैं। इस्माइल दरबार सलमान खान की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के म्यूजिक डायरेक्टर रह चुके हैं और सलमान के साथ उनकी अच्छी दोस्ती भी है।लिस्ट में ये भी स्टार शामिल!
सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर स्टार्स के नाम लगातार सामने आ रहे हैं। इसमें गौरव खन्ना का नाम सबसे ऊपर है। यह लोकप्रिय टीवी शो अनुपमा और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ चुके हैं।टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर, एक्टर अभिषेक बजाज और ‘रोडीज’-‘स्प्लिट्सविला फेम’ बसीर अली का नाम भी चर्चा में है। साथ ही सिंगर श्रीराम चंद्रा, म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक, एक्टर गुरुचरण सिंह और शैलेश लोढ़ा जैसे नाम भी सुर्खियों में हैं। कौन-कौन सच में घर में एंट्री करेगा, ये 24 अगस्त को शो के प्रीमियर पर साफ होगा।