scriptBisalpur Dam: पहली बार इस रेकॉर्ड को छू सकता है बीसलपुर बांध, जानिए कब शुरू होती है गेट खोलने की प्रकिया | first time in 21 years, Bisalpur Dam may overflow in July | Patrika News
टोंक

Bisalpur Dam: पहली बार इस रेकॉर्ड को छू सकता है बीसलपुर बांध, जानिए कब शुरू होती है गेट खोलने की प्रकिया

Bisalpur Dam: अगर जुलाई के माह में बीसलपुर बांध के गेट खोले जाते हैं तो 21 साल में पहली बार ऐसा होगा जब बीसलपुर बांध के गेट जुलाई के महीने में खोले जाएंगे। जानिए कब शुरू होती है बांध के गेट खोले जाने की प्रकिया-

टोंकJul 18, 2025 / 06:37 pm

Santosh Trivedi

bisalpur dam record

Photo- Patrika

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध पर इस बार मानसून उम्मीदों से कहीं अधिक मेहरबान नजर आ रहा है। अगर ऐसे ही पानी की आवक रही तो आगामी कुछ दिन में बांध के गेट खोल दिए जाएंगे। अगर जुलाई के माह में बीसलपुर बांध के गेट खोले जाते हैं तो 21 साल में पहली बार ऐसा होगा जब बीसलपुर बांध के गेट जुलाई के महीने में खोले जाएंगे। शुक्रवार शाम तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 314.35 आरएल मीटर तक पहुंच गया जो जुलाई का ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है।
बीसलपुर बांध जयपुर, अजमेर और टोंक और दौसा को पेयजल आपूर्ति के लिए महत्वपूर्ण है। बीते एक माह में बांध में 1.85 मीटर से अधिक पानी की आवक हुई है। 16 जून से लेकर 17 जुलाई तक जलस्तर 312.45 मीटर से बढ़कर 314.30 मीटर तक पहुंच गया है। यह बांध की कुल भराव क्षमता का 78.44 प्रतिशत है। बारिश और कैचमेंट एरिया से आ रही सतत आवक ने बांध को जीवनदायिनी रूप में फिर से स्थापित कर दिया है।
16 जून को बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.45 मीटर पर स्थिर था और संग्रहण क्षमता 19.814 टीएमसी थी। बारिश की शुरुआत के साथ ही 21 जून से बांध में हल्की वृद्धि देखी गई। फिर जुलाई के पहले सप्ताह से जलस्तर में तेजी आने लगी। 2 जुलाई को जहां गेज रीडिंग 312.64 मीटर थी। वहीं मात्र एक पखवाड़े बाद 17 जुलाई की सुबह यह आंकड़ा 314.30 मीटर को पार कर गया।
Bisalpur dam news

बांध क्षेत्र में अब तक कुल 463 मिमी वर्षा दर्ज

बांध क्षेत्र में अब तक कुल 463 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वहीं त्रिवेणी संगम पर भी पानी का बहाव लगातार बना हुआ है। गत 2 जुलाई को त्रिवेणी पर जलस्तर 8.0 मीटर तक पहुंच गया था। इसके बाद बांध के जलस्तर में तेजी आई और 13 से 17 जुलाई के बीच औसतन रोज़ाना 0.10 मीटर से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज हुई। बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक जैसे जिलों की पेयजल आपूर्ति होती है। बांध के 78.44 फीसदी भरने से अब इन इलाकों को वर्षभर निर्बाध जलापूर्ति की उम्मीद बंधी है।

सिंचाई योजनाओं के लिए भी राहतकारी

बांध में पर्याप्त पानी के आने से सिंचाई योजनाओं के लिए भी यह राहतकारी है। यदि बांध इसी रफ्तार से भरता रहा तो खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। बीसलपुर बांध का उच्चतम जलस्तर 315.50 मीटर है।
Bisalpur dam news
Photo- Patrika
बांध प्रशासन जलस्तर 314.80 मीटर के पार जाने और त्रिवेणी पर पानी के स्थायी बहाव की स्थिति में गेट खोलने की प्रक्रिया शुरू करता है। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार यह स्थिति जल्दी उत्पन्न हो सकती है। आने वाले दिनों में यदि बारिश इसी तरह जारी रही, तो यह भराव के रेकॉर्ड को भी छू सकता है।

Hindi News / Tonk / Bisalpur Dam: पहली बार इस रेकॉर्ड को छू सकता है बीसलपुर बांध, जानिए कब शुरू होती है गेट खोलने की प्रकिया

ट्रेंडिंग वीडियो