scriptहोटल में मृत मिले एक्टर Kalabhavan Navas के दोस्त का बड़ा खुलासा, बोले- ‘कुछ घंटे पहले वो जिंदा… | Actor Kalabhavan Navas dead body found in hotel his close Friend said He was alive few hours ago | Patrika News
टॉलीवुड

होटल में मृत मिले एक्टर Kalabhavan Navas के दोस्त का बड़ा खुलासा, बोले- ‘कुछ घंटे पहले वो जिंदा…

Kalabhavan Navas Friend Reaction: फेमस एक्टर कलाभवन नवास का होटल में शव बरामद हुआ है। अब उनके करीबी दोस्त ने बताया है कि वह कुछ घंटो पहले तक जिंदा थे।

मुंबईAug 02, 2025 / 12:26 pm

Priyanka Dagar

Actor Kalabhavan Navas dead body found in hotel

एक्टर कलाभवन नावस के दोस्त ने खोला राज

Kalabhavan Navas Dies: साउथ एक्टर कलाभवन नवास का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह शुक्रवार शाम को होटल के कमरे में मृत पाए गए हैं, वह एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में चोट्टानिकारा के पास एक होटल में रुके हुए थे। वहीं वह मृत पाए गए हैं। अब एक्टर के क्रू मेंबर ने नवास के अचानक निधन के बाद उनके साथ आखिरी पलों को याद करते हुए कहा कि कुछ ही घंटे पहले तो वो जिंदा था।

एक्टर कलाभवन नवास के दोस्त ने खोला राज (Kalabhavan Navas Death after His Friend Revealed)

एक्टर कलाभवन नवास की फिल्म ‘प्रकम्बनम’ के एक क्रू मेंबर और उनके करीबी दोस्त उनके साथ बिताए अपने आखिरी पलों को याद भावुक हो गए। नवास के दोस्त ने बताया कि अभी कुछ घंटे पहले तो सेट पर पूरी तरह से ठीक था। वह हंस रहा था और जिंदा था। क्रू मेंबर ने आगे बताया, “कलाभवन नवास पूरे दिन जब भी फिल्म की शूटिंग होती थी को सेट पर हंसते-मजाक करते थे, उनकी एनर्जी भी कमाल की थी। हम लोगों में से किसी ने नहीं सोचा था कि ये उनका आखिरी शूट होगा।”

सेट पर करते थे खूब मौज-मस्ती (Kalabhavan Navas Dies)

एक्टर कलाभवन नवास को लेकर नई जानकारी जो सामने आ रही है उसके अनुसार, एक्टर फिल्म ‘प्रकम्बनम’ की शूटिंग के ही सिलसिले में चोट्टानिकारा आए हुए थे और होटल में रुके हुए थे। शुक्रवार शाम को एक्टर को चेक-आउट करना था। लेकिन, जब वह शाम को चेक-आउट के लिए रिसेप्शन पर नहीं आए तो होटल के कर्मचारी उनके कमरे में गए, जहां वह बेहोश थे, तुरंत पुलिस को इसके बारे में बताया और उन्हें पास के प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके बाद कहा जा रहा है कि सामने आएगा कि आखिर एक्टर की मौत कैसे हुई।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / होटल में मृत मिले एक्टर Kalabhavan Navas के दोस्त का बड़ा खुलासा, बोले- ‘कुछ घंटे पहले वो जिंदा…

ट्रेंडिंग वीडियो