scriptघर से बहाना बनाकर निकले तीन बच्चों की तलैया में डूबने से मौत, मची चीख-पुकार | mp news Three children who left home on false pretext drowned in pond causing an uproar and cries of grief | Patrika News
टीकमगढ़

घर से बहाना बनाकर निकले तीन बच्चों की तलैया में डूबने से मौत, मची चीख-पुकार

MP News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में तीन बच्चों की तलैया में डूबने से मौत हो गई।

टीकमगढ़Aug 16, 2025 / 08:42 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है। जहां जवाहरपुरा गांव में शनिवार को तीन बच्चों की तलैया में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला और फिर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई।

पूरा मामला शनिवार की दोपहर का बताया जा रहा है। यश (10), नैन्सी (12) और संस्कार (12) तीनों बच्चे बिना किसी को बताए साइकिल से गांव से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित एक खेत की तलैया में नहाने के लिए गए थे। तभी नहाते समय 12 वर्षीय संस्कार की मौत हो गई। वहीं, यश और नैंसी की भी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्चों की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

शव को पीएम के लिए भेजा

पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा भेज दिया है। बताया जा रहा है कि तलैया एक खेत पर बनी हुई है। बारिश के दिनों उस जगह पर 7-8 फीट के करीब पानी जमा हो जाता है। इधर, परिजनों ने बताया कि बच्चे काफी देर तक घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरु की गई। उनके कपड़े तलैया किनारे पड़े मिले। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

Hindi News / Tikamgarh / घर से बहाना बनाकर निकले तीन बच्चों की तलैया में डूबने से मौत, मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो