Sultanpur Accident:
सुल्तानपुर जिले में बुधवार रात करीब 12 बजे मौसम का मिजाज बदल गया। तूफानी हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसी बीच लखनऊ- बलिया हाइवे पर मोतिगरपुर से सुल्तानपुर की तरफ जा रही। बोलेरो पर तेज हवा के झोंके से एक पाकड़ का पेड़ गिर पड़ा। यह पेड़ इस चलती गाड़ी पर गिरा। पेड़ गिरने से गाड़ी का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बोलेरो पर गिरा पेड़ दो लोगों की मौत, सूचना मिलते ही परिवार में मच गया कोहराम
पेड़ का बड़ा हिस्सा अगली सीट पर टूट कर गिरा। हादसे में मोतिगरपुर थाना के गांव भोजापुर के रहने वाले जितेंद्र वर्मा 42 वर्ष तथा कोतवाली जयसिंहपुर के गांवबरौंसा के रहने वाले ओमप्रकाश वर्मा 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।लोगों की सूचना पर पहुंची जयसिंहपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाया। इसके बाद आवागमन शुरू हुआ। थानाध्यक्ष बोले दोनों सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। क्षतिग्रस्त बोलेरो को सड़क किनारे हटा दिया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलने के बाद दो परिवारों में कोहराम मच गया।