scriptमुफ्त अंडे न देने पर दलित परिवार पर दबंगों का कहर, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा…BJP विधायक बोले पीड़ित दलित परिवार को मिले न्याय | Patrika News
सुल्तानपुर

मुफ्त अंडे न देने पर दलित परिवार पर दबंगों का कहर, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा…BJP विधायक बोले पीड़ित दलित परिवार को मिले न्याय

सुल्तानपुर के करौंदीकला थाना क्षेत्र के फिरिहिरी गांव में एक दलित परिवार को दबंगों ने इसलिए पीट दिया क्योंकि उन लोगों ने मुफ्त अंडा देने से इंकार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया है।

सुल्तानपुरJul 04, 2025 / 10:03 pm

anoop shukla

Up news, Sultanpur news, BJP

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया सुल्तानपुर में दलित परिवार पर दबंगों का कहर

यूपी में दबंगों की मनमानी एक बार फिर देखने को मिली है , घटना सुल्तानपुर जिले की है जहां के करौंदीकला थाना क्षेत्र के फिरिहिरी गांव में उधार अंडा न देने पर दबंगों ने दलित परिवार पर हमला बोल दिया। इस विवाद में जम कर लाठी, डंडे चले।

संबंधित खबरें

मुफ्त अंडा देने से मना करने पर दबंगों ने युवक को पीटा

जानकारी के मुताबिक फिरिहिरी गांव का रहने वाला शिवा अंडे की दुकान लगाता है।आरोप है कि बुधवार को गांव के सूरजभान यादव और विवेक यादव उसकी दुकान पर पहुंचे और उधार अंडा मांगने लगे। शिवा ने उधार देने से मना कर दिया, यह बात दबंगों को नागवार लगी और सभी मिलकर मारने पीटने लगे। इतना ही नहीं जब मौके पर उपस्थित लोगों ने विरोध किया तब दबंग सूरजभान यादव और विवेक यादव ने फोन से अपने कई साथियों को बुला लिया।

दलित परिवार के कई लोग घायल, एक की हालत गंभीर

दबंगों ने साथियों संग मिलकर दलित शिवा और उसके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी। इस मारपीट में महिला समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां धीरज की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है।मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी सक्रिय हुई, और दोनों पक्षों पर केस दर्ज की। घटना की जानकारी जब कादीपुर से बीजेपी विधायक राजेश गौतम को हुई तो वे पीड़ित दलित परिवार से मिले और न्याय का भरोसा दिलाया।

Hindi News / Sultanpur / मुफ्त अंडे न देने पर दलित परिवार पर दबंगों का कहर, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा…BJP विधायक बोले पीड़ित दलित परिवार को मिले न्याय

ट्रेंडिंग वीडियो