scriptलाल आतंक को एक और झटका! पुलिस ने एक नक्सली को किया गिरफ्तार, ग्रामीण की हत्या की घटना में था शामिल | Police arrested a Naxalite | Patrika News
सुकमा

लाल आतंक को एक और झटका! पुलिस ने एक नक्सली को किया गिरफ्तार, ग्रामीण की हत्या की घटना में था शामिल

Naxal News: सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पामेड़ एरिया कमेटी में सक्रिय एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सुकमाJul 13, 2025 / 11:53 am

Khyati Parihar

पामेड़ एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सली गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

पामेड़ एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सली गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Naxal News: सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पामेड़ एरिया कमेटी में सक्रिय एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली कड़ती देवा पिता कड़ती पोज्जा, निवासी डब्बापारा, थाना जगरगुंडा, पूवर्ती आरपीसी का मिलिशिया सदस्य था।
पुलिस के अनुसार, उक्त नक्सली 7 जून 2025 को ग्राम पूवर्ती में ग्रामीण पटेल रामा बोड़के की हत्या की घटना में शामिल था। मृतक पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाते हुए लाठी, डंडे और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी, जबकि बीच-बचाव करने पहुंचे परिजनों के साथ भी मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस नक्सली वारदात के संबंध में थाना जगरगुंडा में अपराध पंजीबद्ध है और पुलिस द्वारा लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर 11 जुलाई को थाना जगरगुंडा एवं पूवर्ती कैंप से निकली जिला बल और 150वीं बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने ग्राम पूवर्ती के डब्बापारा व बंडीपारा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। घेराबंदी के दौरान फरार चल रहे कड़ती देवा को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में अब तक 6 नक्सली आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि अन्य की तलाश में सघन अभियान जारी है।

Hindi News / Sukma / लाल आतंक को एक और झटका! पुलिस ने एक नक्सली को किया गिरफ्तार, ग्रामीण की हत्या की घटना में था शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो